Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Status हट जाने की नहीं होगी कोई फिक्र, एक दिन नहीं; 2 हफ्तों तक की कर सकेंगे अब लंबी सेटिंग

    क्या आप भी वॉट्सऐप स्टेटस के हट जाने को एक परेशानी समझते हैं। अगर हां तो अब बहुत जल्द वॉट्सऐप पर आपकी यह परेशानी दूर होने जा रही है। जी हां वॉट्सऐप स्टेटस अब 24 घंटे नहीं बल्कि 2 हफ्ते तक रखा जा सकेगा। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो चैटिंग ऐप को लेकर इस नए अपडेट को जान सकते हैं।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp Status को लेकर जल्द होने जा रहा एक नया बदलाव

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप भी वॉट्सऐप स्टेटस के हट जाने को एक परेशानी समझते हैं। अगर हां तो अब बहुत जल्द वॉट्सऐप पर आपकी यह परेशानी दूर होने जा रही है। जी हां, वॉट्सऐप स्टेटस अब 24 घंटे नहीं बल्कि 2 हफ्ते तक रखा जा सकेगा। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो चैटिंग ऐप को लेकर इस नए अपडेट को जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप सेटिंग को लेकर हो रहा बदलाव

    वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए चैटिंग ऐप पर कुछ नए बदलाव पेश करने जा रहा है। नए बदलाव वॉट्सऐप स्टेटस सेटिंग को लेकर हो सकते हैं।

    Wabetainfo की इस रिपोर्ट में शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट पर स्टेटस को लेकर होने वाले बदलाव को देखा जा सकता है। वॉट्सऐप पर यूजर्स को टेक्स्ट स्टेटस के टाइम को लेकर कुछ नए ऑप्शन मिल सकते हैं।

    इन ऑप्शन के साथ यूजर यह तय कर सकेगा कि उसका टेक्स्ट स्टेटस कितने समय तक कॉन्टेक्ट्स के लिए विजिबल रहेगा। स्टेटस सेटिंग के लिए यूजर को 24 घंटे, 3दिन, 1 हफ्ते और अधिकतम 2 हफ्तों तक का समय मिलेगा।

    इतना ही नहीं, वॉट्सऐप यूजर को स्टेटस टाइम सेटिंग के अलावा, कुछ दूसरे बदलाव भी नजर आ सकते हैं। यूजर स्टेटस के जरिए Free To Talk, Working, Travelling, Available To Meet, Listening To Music जैसे ऑप्शन को पिक कर अपने बारे में दूसरे कॉन्टेक्टस को जानकारी दे सकता है।

    वॉट्सऐप नए फीचर पर कर रहा अभी काम

    वॉट्सऐप पर होने जा रहे इस नए बदलाव को एंड्रॉइड बीटा अपडेट वर्जन 2.23.20.12 (WhatsApp beta for Android 2.23.20.12 update) के साथ देखा गया है।

    रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप ऐप सेटिंग में यूजर को Add Status के साथ एक नया ऑप्शन मिल सकता है। बता दें, वॉट्सऐप के इस फीचर अभी काम चल रहा है। ऐसे में यूजर्स को नए बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं।