Move to Jagran APP

Whatsapp को लेकर की गई ये छोटी से गलती, कर सकती है आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन

Whatsapp इतना जरूरी ही है तो आपकी एक छोटी से गलती आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन भी करा सकती है। जानते हैं इसके बारे में

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 12 Sep 2019 06:11 PM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 09:09 AM (IST)
Whatsapp को लेकर की गई ये छोटी से गलती, कर सकती है आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन
Whatsapp को लेकर की गई ये छोटी से गलती, कर सकती है आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Whatsapp का इस्तेमाल भारत में खासतौर से काफी बढ़ा हुआ है। अब यह सिर्फ पर्सनल चैट तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि Whatsapp ग्रुप के जरिये अब बिजनेस भी किया जा रहा है। यही कारण है की आज अगर आप Whatsapp के बिना रहना चाहे भी तो लोगों से कनेक्ट रह पाना और काम के लिए भी इससे अलग हो पाए मुमकिन नहीं हो पाता। आपको बता दें, जब आपके लिए Whatsapp इतना जरूरी ही है, तो आपकी एक छोटी से गलती आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन भी करा सकती है। जानते हैं इसके बारे में:

prime article banner

इस मैसेज से रहें सतर्क: अगर Whatsapp का इस्तेमाल करते समय आपके पास Temporarily Ban का मैसेज आ रहा है, तो इसका साफ मतलब यह है की आप आधिकारिक Whatsapp का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब यह है की ऑफिशियल Whatsapp की जगह आप Unsupported वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप Whatsapp के आधिकारिक अकाउंट या ऐप पर स्विच नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।

Whatsapp नहीं करता थर्ड पार्टी सपोर्ट: कई ऐसी ऐप्स है, जो लोगों में काफी पॉपुलर हैं, लेकिन लोग नहीं समझते की Whatsapp इन्हे सपोर्ट नहीं करता है। WhatsApp Plus और GB WhatsApp इस तरह की ऐप्स का उदाहरण है। ये आधिकारिक ऐप्स नहीं हैं। इन्हे थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया है और ये ऐप्स नियमों का पालन नहीं करती हैं। WhatsApp इस तरह की किसी ऐप को सपोर्ट नहीं करता। ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर की सुरक्षा के मद्देनजर ये ऐप्स काम नहीं करती हैं। लें चैट हिस्ट्री का बैकअप: आधिकारिक WhatsApp पर स्विच करने से पहले अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप लेना ना भूलें। आपकी चैट हिस्ट्री का बैकअप आप ले पाएंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा की आपने कौनसी Unofficial ऐप डाउनलोड की है। अपनी ऐप का पता करने के लिए More Options > Settings > Help > App info देखें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.