Move to Jagran APP

दिवाली को खास बनाएंगे ये मोबाइल ऐप्स, जल्द करें डाउनलोड

दिवाली की तैयारी हर तरफ शुरू हो गई है और ऐसे में लोग इस रोशनी के त्योहार को और जगमग करने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स बताने जा रहे हैं जो​ कि दिवाली को खास बनाने में आपकी मदद करेंगे।

By Renu YadavEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 11:53 AM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 07:34 AM (IST)
दिवाली को खास बनाएंगे ये मोबाइल ऐप्स, जल्द करें डाउनलोड
यह फोटो Google Play Store से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कोरोना संक्रमण के कारण इस साल हर त्योहार फीका सा नजर आ रहा है, लेकिन त्योहार की खुशियों के साथ सुरक्षा भी बेहद जरूरी है। दिवाली का त्योहार हर तरफ खुशियां और रोशनी लेकर आ गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि तकनीक के युग में आपको अपनों से दूरी का अहसास ही नहीं होगा। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे ऐप्स लेकर आए हैं जो दिवाली को खास बना देंगे। इन ऐप्स में आपको दिवाली की पूजा विधि समेत दिवाली गेम्स तक के बारे में जानकारी मिलेगी। आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में डिटेल से....

loksabha election banner

दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि ऐप

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। इस ऐप में आपको दिवाली पूजा की पूरी विधि के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं ऐप में दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि का ऑडियो ट्रेक भी दिया गया है। इसके अलावा आप यहां दिवाली पूजा का सही समय और मुहूर्त भी पता कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको सारी जानकारी हिंदी में मिलेगी। तो अब दिवाली पूजा से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आपको केवल एक ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। ऐप को दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

मिलेगी दिवाली पर मिठाई बनाने की रेसिपी

अगर आप कोरोना की वजह से बाहर से मिठाई नहीं लाना चाहते तो घर पर मिठाई बना सकते हैं। इसके लिए आपको इधर-उधर भटकने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Sweet Recipes in Hindi ऐप में आपको कई मिठाईयां बनाने की रेसिपी मिल जाएगी। इस ऐप में 100 से ज्यादा मिठाईयों की रेसिपी मौजूद है। जिनमें से आप अपनी मनपसंद मिठाई बना सकते हैं। इस ऐप की खासियत है कि आप मिठाई की रेसिपी अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

बनाएं खुशियों के पलों का वीडियो

दिवाली के दिन आप खुशियों के पलों को कैमरे में कैद करना नहीं भूलते। ऐसे में आप चाहें तो इन फोटोज को वीडियो में कंवर्ट कर सकते हैं। जो कि एक खूबसूरत याद बनकर हमेशा आपके पास रहेंगे। इसके लिए कई वीडियो मेकिंग ऐप्स मौजूद हैं। जिनमें से आप Diwali Video Maker ऐप का डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको दिवाली म्यूजि​क भी मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके वीडियो को अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है। साथ ही आप दिवाली से जुड़े इफेक्ट्स भी उपयोग कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

दिवाली पर ऑनलाइन गेमिंग का लें मजा

सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस बार लोग दिवाली के गेम्स का साथ बैठकर लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद दिवाली गेम्स का पूरा मजा ले सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें अपने फोन में डाउनलोड करके आप दिवाली को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं। Diwali Crackers & Fireworks गेम का डाउनलोड करके आप पटाखे जलाने का मजा ले सकेंगे। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.