फोन में जरूर रखें ये Google ऐप, चोरी हुए फोन को ढूढ़ने में करेगा मदद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

अगर फोन चोरी हो जाएं तो इसे वापस जरूर पाया जा सकता है। इस काम में Google आपकी मदद कर सकता है। दरअसल Google Play Store पर एक ऐप Google Find My Device मौजूद है जो चोरी हुये फोन को ढूढ़ने में आपकी मदद करेगा।