Move to Jagran APP

इन मोबाइल एप्स के जरिए होगी हर महीने मोटी कमाई, ऐसे करें इस्तेमाल

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास कुछ अतिरिक्त इनकम का साधन हो। जिसके लिए न तो उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़े और न ही कुछ ज्यादा काम करना पड़े

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 22 Dec 2016 03:53 PM (IST)Updated: Thu, 22 Dec 2016 04:00 PM (IST)
इन मोबाइल एप्स के जरिए होगी हर महीने मोटी कमाई, ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास कुछ अतिरिक्त इनकम का साधन हो। जिसके लिए न तो उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़े और न ही कुछ ज्यादा काम करना पड़े। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं। आप सभी स्मार्टफोन तो जरुर इस्तेमाल करते होंगे। आपको बता दें कि एप स्टोेर में कई ऐसी एप्स उपलब्ध हैं, जिनके जरिए आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको महज टीवी देखना, एक्सरसाइज करना और फोटोज खींचने जैसे काम करने हैं।

loksabha election banner

एप– Squadran
तरीका– टास्क कंपलीट कर होगी कमाई


अगर आपको कुछ अलग कनरे में मजा आता है, तो यह एप आपके बहुत काम की है। इसमें आपको अलग-अलग टास्क पूरे करने हैं। आप जितने ज्यादा टास्क पूरे करेंगे, उतने प्वाइंट्स आपके अकाउंट में एड हो जाएंगे। इन प्वाइंट्स को पेटीएम और पेयूमनी मोबाइल वॉलेट के जरिए इनकैश कराया जा सकता है। या फिर अपने अकाउंट में भी पैसे डलवाए जा सकते हैं।

एप– विगल
तरीका– टीवी देखकर और म्यूजिक सुनकर करें कमाई


अगर आपको गेम्स खेलने का शौक है तो मैच या टीवी देखकर कमाई कर सकते हैं। इस एप के जरिए आपको टीवी शोज देखने हैं या फिर म्यूजिक सुनना है। जितने ज्यादा आप गानें सुनेंगे या टीवी देखेंगे, उतने ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स आप जीत पाएंगे। इन प्वाइंट्स को आप गिफ्ट कार्ड के तौर पर रिडीम कर सकते हैं।

एप– ईएसपीएन स्ट्रीक फॉर द कैश
तरीका– गेस करो और जीतो


यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनों में ही उपलब्ध है। इससे सालाना लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपकी गेसिंग पावर स्ट्रॉंग होनी चाहिए।

एप– स्कूपशॉट
तरीका– फोटो खींचकर कीजिए कमाई


फोटो खींचने का शौक भी आपको पैसे दिला सकता है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर स्कूपशॉट एप डाउनलोड करनी होगी। इस एप के जरिए आपको अपने एरिया में हो रही इवेंट्स की फोटोज खींचनी होगी और इन फोटोज को इस एप पर भेजना होगा। इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

एप– मूकैश
तरीका– महज स्वाइप करने से होगी कमाई


यह एक स्क्रीन लॉक करने का एप है। जितनी भी बार आप अपने स्क्रीन को अनलॉक करेंगे, आपके अकाउंट में प्वाइंट्स जुड़ते जाएंगे। इन प्वाइंट्स को आप Paypal और गूगल रिवॉर्ड कार्ड के जरिए इनकैश करा सकते हैं।

एप– अर्न मनी
तरीका– एप डाउनलोड कर करें कमाई


इसमें आप वीडियो देखकर और सर्वे में हिस्साे लेकर भी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, इसमें कमाई थोड़ी कम होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.