Move to Jagran APP

Netflix और Amazon Prime को टक्कर देने Disney Plus मार्केट में देगी दस्तक, नवंबर से होगी शुरू

Disney Plus को अमेरिका समेत कुछ मुख्य ग्लोबल मार्केट्स में 12 नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 01:35 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 01:35 PM (IST)
Netflix और Amazon Prime को टक्कर देने Disney Plus मार्केट में देगी दस्तक, नवंबर से होगी शुरू
Netflix और Amazon Prime को टक्कर देने Disney Plus मार्केट में देगी दस्तक, नवंबर से होगी शुरू

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले काफी समय से Disney अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पेश करने की प्लानिंग कर रहा है जिससे वो Netflix और Amazon Prime को कड़ी टक्कर दे पाए। अब इतने महीनों बाद कंपनी ने आखिराकर अपनी अपमिंग वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Disney Plus की जानकारी दे दी है। कंपनी द्वारा दी गई डिटेल्स के मुताबिक, Disney Plus को अमेरिका समेत कुछ मुख्य ग्लोबल मार्केट्स में 12 नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस में टीवी शोज, मूवीज और कंपनी के अपने कलेक्शन की मूवीज शामिल होंगी।

loksabha election banner

जानें Disney Plus के बारे में विस्तार से:

यह सर्विस यूजर को लोकप्रिय स्टोरेज के कैरेक्टर की डीप जानकारी लेने की भी अनुमति देगी। इसमें Loki, The Falcon starring Anthony Mackie, The Winter Soldier starring Sebastian Stan और WandaVision जैसी सीरीज शामिल होंगी। इस लिस्ट में एनिमेशन क्लासिक Frozen 2 और The Toy Story जैसी स्टोरीज भी शामिल होंगी। कंपनी ने यह घोषणा Apple द्वारा अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस Apple TV Plus को पेश करने के कुछ ही दिनों बाद कर दी है। हालांकि, अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। इसमें HBO और ShowTime जैसे चैनल्स समेत कंपनी की अपनी Originals सीरीज मौजूद होंगी।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

क्या है Apple TV Plus?

यह Apple की वीडियो सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो Apple के ओरिजनल टीवी शोज और मूवीज के साथ आएगी। इस सर्विस के लिए अलग से कोई नहीं बनाई गई है। इस सर्विस को iOS, Mac और अन्य प्लेटफॉर्म पर Apple TV ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। इस ऐप में Apple TV Plus का अलग से टैब मौजूद होगा।

यह भी पढ़ें:

Acer Predator Helios 700 गेमिंग लैपटॉप 64GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Jio से Airtel तक ये हैं ₹ 400 से कम कीमत में आने वाले बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स

Trai के नए नियमों में यूजर्स और ऑपेटर्स को आ रही परेशानी, ये हैं 3 मुख्य Drawbacks


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.