Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप के जरिए यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे 7000 से भी ज्यादा मूवी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jun 2017 10:27 AM (IST)

    अगर आप नई मूवीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये एप आपके बहुत काम आ सकती है ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस एप के जरिए यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे 7000 से भी ज्यादा मूवी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन यूजर्स के मूवी एक्सपीरियंस को दोगुना करने में मदद करता है। वहीं, अगर फोन में 4जी स्पीड आ रही हो तो यह अनुभव और भी बढ़ जाता है। क्या आप जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन मूवी देखने के लिए कई एप्स मौजूद हैं? लेकिन यहां आपको लेटेस्ट मूवी देखने के लिए नहीं मिलेंगी। इनमें ज्यादातर पुरानी मूवीज ही उपलब्ध कराई जाती हैं। ऐसे में अगर यूजर्स को लेटेस्ट मूवीज देखने का मन है तो हम आपके लिए एक जबरदस्त एप की जानकारी लाएं हैं। JioCinema एप फोन पर मूवी देखने वाले यूजर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इनमें करीब 7000 से ज्यादा मूवी शामिल हैं। इन्हें ऑफलाइन मोड में कभी भी देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है JioCinema एप में?

    • इस एप में एचडी और फुल एचडी फॉर्मेट में वीडियो दी गई हैं।
    • फिल्मों के अलावा यहां यूजर्स को सीरियल, म्यूजिक वीडियो समेत शॉर्ट वीडियो भी देखने को मिलेंगी।
    • यहां हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, मराठी, तेलुगु, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी, मलयालम, पंजाबी भाषा के वीडियो उपलब्ध हैं।
    • यहां बिना इंटरनेट के भी वीडियो को प्ले किया जा सकता है।

    JioCinema के फीचर्स:

    वॉच लेटर फीचर:

    इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पसंदीदा मूवीज को बाद में देख सकते हैं। इसेस वीडियो को कुछ समय के लिए सेव किया जा सकता है। इसके बाद इन मूवीज को बिना डाटा के भी देखा जा सकता है।

    कई वीडियो मौजूद:

    इस एप पर 1 लाख घंटें से भी ज्यादा की वीडियो मौजूद है। कंपनी के मुताबिक यहां पर यूजर को 6000 से ज्यादा का मूवी कलेक्शन मिलेगा। इसमें हॉलीवुड और बॉलिवुड मूवीज भी मिलेंगी।

    हर स्मार्टफोन पर एप करेगी सपोर्ट:

    ऐसे यूजर्स जिनके पास 4G स्मार्टफोन या फिर जियो सिम नहीं है, वो भी इस एप का फायदा ले सकते हैं। दरअसल, ये एप सभी तरह के स्मार्टफोन के लिए कम्फर्टेबल है। इसके लिए स्मार्टफोन में कम से कम एंड्रॉयड का वर्जन 4.3 जैली बीन होना चाहिए। इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर JioCinema एप से मूवीज का मजा लिया जा सकता है।

    एचडी फॉर्मेट में देखें मूवी:

    इस एप में यूजर को हाई-क्वालिटी प्रिंट में मूवी देखने मिलेंगी। इसमें एचडी फॉर्मेट में मूवी और सीरियल दिए गए होंगे। इसका सीधा मतलब यह है कि यूजर्स को बेहतर वीडियो और साउंड क्वालिटी का अनुभव प्राप्त होगा।

    ऐड लैस एप:

    इस एप में किसी तरह के विज्ञापन नहीं होंगे। साथ ही कंपनी का ऐसा कहना है कि वीडियो प्ले होने के बाद बफरिंग नहीं करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    अब चुटकी में मिल जाएगा चोरी हुआ स्मार्टफोन, करना होगा बस ये

    व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा ये नया फीचर, गलती से भेजे गए मैसेज को ले पाएंगे वापस

    30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, जानें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में