Move to Jagran APP

एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर Agent Smith का खतरा, चोरी हो सकती है आपकी बैंकिंग डिटेल्स

इस वायरस या मालवेयर का नाम एजेंट स्मिथ है। यह मालवेयर यूजर्स को उनके फोन में आर्थिक फायदे पहुंचाने वाले विज्ञापन दिखाता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 12:18 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 11:40 AM (IST)
एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर Agent Smith का खतरा, चोरी हो सकती है आपकी बैंकिंग डिटेल्स
एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर Agent Smith का खतरा, चोरी हो सकती है आपकी बैंकिंग डिटेल्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एंड्रॉइड डिवाइस यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि भारत में 1.5 करोड़ एंड्रॉइड मोबाइल खतरनाक वायरस से ग्रस्त हैं। इस वायरस या मालवेयर का नाम एजेंट स्मिथ है। यह मालवेयर यूजर्स को उनके फोन में आर्थिक फायदे पहुंचाने वाले विज्ञापन दिखाता है। इन विज्ञापनों को लेकर यह संभावना जताई जाती है कि ये विज्ञापन बैंकिंग से जुड़ी जानकारी चोरी करते हैं।

loksabha election banner

रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंट स्मिथ नाम का मालवेयर यूजर्स को लाभकारी विज्ञापन दिखाकर उनकी बैंकिंग डिटेल्स चोरी करने का काम करती है। इस मालवेयर के काम करने का तरीका पहले आए मालवेयर कैंपेन जैसे Gooligan, Hummingbad और CopyCat से काफी मिलता-जुलता है। ये सभी लगभग एक ही तरह से काम करते हैं। यह मालवेयर गूगल की ही किसी ऐप की तरह ही लगता है। यह मालवेयर यूजर की डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स को रिप्लेस कर ऐप के मलीशस वर्जन को इंस्टॉल कर देता है।

हैकिंग से संबंधित Amazon पर कई बुक्स भी उपलब्ध हैं जिन्हें पढ़कर आप सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग कर पाएंगे। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

चेक प्वाइंट के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च विंग के प्रमुख जोनाथन शिमॉनविच ने कहा है कि यह वायरस हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा का इस्तेमाल करने वाले फोन्स को निशाना बनाता है। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों में भारतीय शामिल हैं। साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी इस मालवेयर ने लोगों को प्रभावित किया है। कई ऐप्स को 1,00,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, दो ऐप्स को 10 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है।

इन ऐप्स से रहें सावाधान: इनमें से कुछ Color Phone Flash – Call Screen Theme, Photo Projector, Rabbit Temple, Kiss Game : Touch Her Heart और Girl Cloth XRay Scan Simulator हैं। ये सभी 9Apps ऐप्स स्टोर पर उपलब्ध हैं। वहीं, गूगल प्ले स्टोर में Blockman Go: Free Realms & Mini Games by Blockman Go Studio, Cooking Witch by Ghost Rabbit, Ludo Master – New Ludo Game 2019 For Free by Hippo Lab, Angry Virus by A-Little Game, Bio Blast – Infinity Battle: Shoot virus! by Taplegend, Shooting Jet by Gaming Hippo, Gun Hero: Gunman Game for Free by Simplefreegames, Clash of Virus by BrainyCoolGuy, Star Range by A-little Game, Crazy Juicer – Hot Knife Hit Game & Juice Blast by Mint Games Global और Sky Warriors: General Attack शामिल हैं।

इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित भी कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। इनसे आप इंटरनेट बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी ले पाएंगे। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Flipkart Big Shopping Days सेल 15 जुलाई से होगी शुरू, 80 प्रतिशत तक मिलेगा डिस्काउंट

Realme 3i का नया टीजर जारी, डायमंड कट बैक पैनल और ड्यूल रियर कैमरा समेत ये होगा खास

Redmi Note 7S को खरीदने का शानदार मौका, Flipkart दे रहा कई खास ऑफर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.