Move to Jagran APP

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यह Wi-Fi राउटर, एक साथ 20 डिवाइसेज को देगा स्थिर सिग्नल्स

बेहतर Wi-Fi कवरेज के लिए घर में लगाएं यह राउटर

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 16 Mar 2020 12:00 PM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 12:01 PM (IST)
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यह Wi-Fi राउटर, एक साथ 20 डिवाइसेज को देगा स्थिर सिग्नल्स
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यह Wi-Fi राउटर, एक साथ 20 डिवाइसेज को देगा स्थिर सिग्नल्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tenda ने भारतीय बाजार में नया "F6 V4.0" Wi-Fi राउटर लॉन्च किया है। F6 V4.0 Wi-Fi राउटर 300Mbps की स्पीड उपलब्ध कराता है। Tenda F6 इन-बिल्ट Qualcomm Chip के साथ आता है जो किसी भी मोबाइल फोन सिग्नल कनेक्शन को स्थिर करने में मदद करता है। Tenda F6 V4.0 से एक-साथ 20 डिवाइसेज को जोड़ा जा सकता है।

loksabha election banner

Buy Now On Amazon

Tenda F6 V4.0 वाई-फाई राउटर 802.11 बी / जी / एन सिंगल-बैंड और 4 * 5 dBi External Omni-Directional Antennas के साथ आता है। यह 300Mbps तक की स्पीड के साथ 2.4 GHz Wi-Fi के साथ आता है। इस राउटर में कंपनी ने Wi-Fi टाइम स्विच और बैंडविड्थ कंट्रोल भी दिया है।F6 V4.0 राउटर को Wi-Fi सिग्नल एक्सटेंडर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। राउटर अपने ट्रेडमार्क MIMO टेक्नोलॉजी से लैस है जो बेहतर वायरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करता है। इस राउटर की खासियत इसका "Universal Repeater Mode" है जो Wi-Fi सिग्नल्स को बढ़ाता है। Tenda F6 V4.0 Wi-Fi राउटर 1, 199 रुपये की कीमत पर Amazon पर व्हाइट कलर में उपलब्ध है और 3 साल की वारंटी के साथ आता है।

जागरण न्यू मीडिया इस पेज में मौजूद लिंक्स से हुई सेल्स का कुछ हिस्सा ले सकता है। पोस्ट में मौजूद प्रोडक्ट्स की कीमत सटीक है और पोस्ट लिखते समय सभी प्रोडक्ट्स स्टॉक में मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.