Move to Jagran APP

Onida Fire TV Edition के टीवी आज से Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध, जानें खासियत

Onida के साथ पार्टनरशिप का फायर टीवी एडिशन आज से उपलब्ध ऐसे करें आर्डर

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 01:12 PM (IST)Updated: Fri, 20 Dec 2019 02:12 PM (IST)
Onida Fire TV Edition के टीवी आज से Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध, जानें खासियत
Onida Fire TV Edition के टीवी आज से Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध, जानें खासियत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon पर आज से Onida के साथ पार्टनरशिप वाला फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है। Onida Fire TV एडिशन में फायर टीवी बिल्ट-इन होगा। इसका मतलब है की इस टीवी में उपभोक्ता आसानी से अपनी पसंदीदा मूवीज और टीवी शोज देख पाएंगे। उपभोक्ता प्राइम वीडियो से लेकर हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब आदि प्लॅटफॉम्स से कंटेंट कंज्यूम कर पाएंगे। Onida Fire TV में बिल्ट-इन WiFi, 3 HDMI पोर्ट्स, 1 USB पोर्ट और 1 इयरफोन पोर्ट दी गई है। इससे उपभोक्ता टीवी के साथ आसानी से अपना DTH या केबल सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, साउंड बार, होम थिएटर सिस्टम को कनेक्ट कर सकते हैं। Onida Fire TV Edition smart TVs उपभोक्ताओं के लिए 32 इंच मॉडल ₹ 13,999 12,999 और ₹ 22,999 21,999 में 43 इंच मॉडल आज से आकर्षक कैशबैक के साथ Amazon पर उपलब्ध हो गए हैं। 

loksabha election banner

Buy Now On Amazon

Onida Fire TV Edition smart टीवी के साथ उपभोक्ता सीधे Alexa से किसी भी मोवी को सर्च करने के लिए बोल सकते हैं। Alexa से नेटफ्लिक से लेकर प्राइम वीडियो, Zee5 आदि कई प्लेटफॉर्म्स से मूवी और कंटेंट सर्च करने के लिए बोला जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.