Move to Jagran APP

खुद को रखना है Fit तो ₹2,000 से कम कीमत में खरीदें Fitness Bands

कई लोगों को लगता है कि फिटनेस बैंड्स काफी महंगे आते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। कई बैंड्स ऐसे भी हैं जो 2000 रुपये से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 02:41 PM (IST)Updated: Tue, 03 Sep 2019 02:41 PM (IST)
खुद को रखना है Fit तो ₹2,000 से कम कीमत में खरीदें Fitness Bands
खुद को रखना है Fit तो ₹2,000 से कम कीमत में खरीदें Fitness Bands

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल हमारे पास खुद के लिए समय ही नहीं बचा है। घर से ऑफिस और ऑफिस से घर के बीच की हमारी जिंदगी फंस कर रह गई है। एक्सरसाइज और योगा करने का समय भी नहीं मिल पाता है हमें। हालांकि, देखा जाए तो एक्सरसाइज और योगा से लोगों को काफी फायदा होता है। टाइम की कमी तो हमारे पास है ही लेकिन कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो इस कमी को पूरा तो नहीं लेकिन आपकी मदद जरूर कर सकते हैं। कई टेक कंपनियों ने यूजर्स को फिट रखने के लिए कुछ प्रोडक्ट्स पेश किए हैं जिनमें से एक फिटनेस बैंड है। कई लोगों को लगता है कि फिटनेस बैंड्स काफी महंगे आते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। कई बैंड्स ऐसे भी हैं जो 2,000 रुपये से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं। यहां हम आपको इन्हीं प्रोडक्ट्स की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

Mi Band 3: यह शाओमी का फिटनेस बैंड है। वैसे तो इसकी MRP 2,199 रुपये है। लेकिन इसे 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में खरीद जा सकता है। इसकी बैटरी लाइफ 20 दिन तक की है। यह फोन से Mi-Fit ऐप के जरिए कनेक्ट की जा सकती है। इसमें 0.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट भी दिया जाएगा। खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Lenovo Cardio 2: इसकी MRP 2,499 रुपये है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 0.87 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमे 100 एमएएच की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जो 20 घंटे तक का प्ले टाइम देने की क्षमता रखती है। इसे फोन से Lenovo Life ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। यह वॉटरप्रूफ भी है। साथ ही इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Mi Band - HRX Edition: यह भी शाओमी का ही प्रोडक्ट है। वैसे तो इसकी MRP 1,799 रुपये है। लेकिन इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका सक्रीन साइज 0.42 इंच है। यह ब्लूटूथ सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी लाइफ 23 घंटे तक की है। इसके साथ 1 Mi Band Sensor, 1 स्ट्रैप, 1 चार्जिंग केबल और 1 यूजर गाइड दी गई है। खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Noise ColorFit 2-Smart: यह फिटनेस बैंड हार्ट रेट सेंसर, कैलोरीज बर्न काउंट आदि जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी MRP 2,499 रुपये है। इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ब्लूटूथ वी4.0 के साथ आता है। यह iOS 8.0 और उससे ऊपर समेत Android 4.4 और उससे ऊपर के वर्जन्स को सपोर्ट करेगा। यह USB चार्ज पोर्ट के साथ आता है। खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

MevoFit Drive Fitness Band & Smart Watch: इस फिटनेस ट्रैकर की कीमत 3,999 रुपये है। इसे 2,009 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,990 रुपये में खरीद जा सकेगा। इसमे हार्ट रेट ट्रैकर तो नहीं है लेकिन इससे स्टेप्स, डिस्टेन्स, कैलोरीज बर्न आदि काउंट किए जा सकते हैं। इसके डिस्प्ले पर कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन भी आएगी। यह एक वाटरड्रॉप ट्रैकर है। खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.