Move to Jagran APP

इस सप्ताह के 5 सबसे ज्यादा छूट वाले मोबाइल एक्सेसरीज

यहा पर मोबाइल एक्सेसरीज के लिए कीमतो का सग्रह दिया है। एक्सेसरीज काफी आवश्यक है बशर्ते आप ऑनलाइन स्टोर्स आने के बाद अपने मोबाइल मे अधिकतम पाना चाहते है, आजकल ये एक्सेसरीज खरीदना बहुत आसान हो गया है जिसके लिए केवल माउस क्लिक करना पड़ता है।

By Edited By: Published: Sat, 09 Jun 2012 10:48 AM (IST)Updated: Sat, 09 Jun 2012 10:48 AM (IST)
इस सप्ताह के 5 सबसे ज्यादा छूट वाले मोबाइल एक्सेसरीज

मुंबई। यहां पर मोबाइल एक्सेसरीज के लिए कीमतों का संग्रह दिया है। एक्सेसरीज काफी आवश्यक है बशर्ते आप ऑनलाइन स्टोर्स आने के बाद अपने मोबाइल में अधिकतम पाना चाहते है, आजकल ये एक्सेसरीज खरीदना बहुत आसान हो गया है जिसके लिए केवल माउस क्लिक करना पड़ता है। साथ में अत्याधिक प्रतिस्पर्धा ने ऑनलाइन स्टोर्स को अच्छी छूट देने के लिए बाध्य कर दिया है। अत: यहां पर हम आपको कुछ मोबाइल फोन एक्सेसरीज के बारे में बता रहे है जो कि अविश्वसनीय कीमत पर उपलब्ध है।

loksabha election banner

सोनी एरिक्सन ओइएम हेडसेट

क्या आपके पास सोनी एरिक्सन का पुराना फोन चालू हालत में है तो आप केवल 300 रुपये में यह एक्सेसरीज खरीद सकते है। सोनी एरिक्सन का यह अधिकारिक हेडसेट एक बेहतर माइक्रोफोन के साथ आता है जो कि एक हल्के हैंड्स-फ्री की तरह भी काम करता है। इस हेडसेट में एक इयर-बड लगी है जिसे आराम से लगाया जा सकता है तथा इसका माइक्रोफोन गालों के करीब आराम से चिपका रहता है। इस हेडसेट में न्वाइस-कैन्सिलेशन एवं उत्तर/समाप्त बटन जैसे फीचर लगे है यह एक्सेसरीज पुराने सोनी एरिक्सन मोबाइल फोन को एक प्रोप्रीटरी कनेक्शन पोर्ट के साथ सपोर्ट करती है। मूल रूप से 800 रुपये वाले इस एक्सेसरीज की छूट के बाद 300 रुपये की कीमत निश्चित रूप से आकर्षक लगती है। यह फॉमी की वेब साइट पर उपलब्ध है।

ट्रांसेन्ड माइक्त्रो एसडी 16 जीबी क्लास 10

स्मार्टफोन प्रयोग करने के दौरान स्टोरेज एक बड़ा प्रश्न है। खुशी की बात है कि आजकल मोबाइल स्टोरेज काफी सस्ता हो गया। प्राय: ग्राहक मेमोरी कार्ड के क्लास के बारे में परेशान होने से बचते है। तो यहां एक त्वरित टिप है- स्मृति कार्ड के उच्च वर्ग, तेजी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। वर्तमान में फ्लिप कार्ट 16 जीबी का ट्रांसेंड क्लास 10 माइक्रो एसडी कार्ड मात्र 1099 रुपये में दे रहा है। यह मेमोरी कार्ड 10 मेगाबाइट/सेकंड लेखन गति का वादा करता है तथा इसमें लगभग 10,000 इंजर्सन/रिमूवल साइकल्स है। यह वह मेमोरी कार्ड है जो यांत्रिक लेखन सुरक्षा स्विच के साथ आता है। यह किसी गड़बड़ी के लिए फर्मवेयर अपग्रेड्स सपोर्ट करता है। यदि आप इतना अधिक खर्च नहीं करना चाहते है तो आप सैमसंग से क्लास 6 माइक्रो एसडी कार्ड मात्र 239 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 2 एचडीटीवी एडॉप्टर (1,295 रुपये)

जिनके पास सैमसंग गैलेक्सी एस 2 स्मार्टफोन है उन्हें निश्चित रूप से एचडीटीवी एडॉप्टर ले लेना चाहिए क्योंकि ये टीवी से फोन को सीधे जोड़ने की सुविधा देता है इसके द्वारा कोई भी टीवी पर एचडी कंटेंट सीधे देख सकता है। आपकी सभी रिकॉर्ड की गई एचडी विडियो तथा फोटो सीधे आपकी एचडी टीवी पर देखी जा सकती है। यह मौलिक सैमसंग एक्सेसरीज की कीमत 1700 रुपये है लेकिन फ्लि्पकार्ट पर 1295 रुपये की न्यूनतम कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है।

डीबीईएसटी ब्लूटुथ स्पीकर्स सोलो (1,500 रुपये)

अचानक की यात्राओं के लिए एक पावर स्त्रोत पाना हमेशा मुश्किल होता है तथा साथ में म्युजिक सिस्टम लेकर चलना और भी दुखद विकल्प होता है। ज्यादातर लाने ले जाने के लिए आप एक छोटा सा जेब आ सकने वाला डीबीईएसटी ब्लूटुथ स्पीकर्स खरीद सकते है। एक स्पीकर वाला डीबीईएसटी सोलो ब्लूटुथ 2.1+इडीआर को सपोर्ट करता है तथा 20 घंटे की बैटरी लाइव देता है। इसमें बेहतर साउंड आउटपुट के लिए अंदरूनी एंप्लीफायर लगा है। इन स्पीकरों में 80 डीबी का सिगनल-टू-न्वाइस अनुपात है तथा संगीत का आनंद लेने के लिए काफी जोरदार आवाज है। इसमें 1050 एमएएच की बैटरी लगी है जो यूएसबी पोर्ट के द्वारा चार्ज की जा सकती है।

यह भी फ्लि्पकार्ट पर उपलब्ध है।

फिलिप्स एसएचई 2660 ब्लैक हेडफोन्स (250 रुपये)

यदि आप एक जोड़ा सस्ता हेडफोन खोज रहे है तो फिलिप्स एसएचई 2660 ब्लैक हेडफोन्स खरीद लिजिए जो इस समय 400 रुपये की जगह पर केवल 250 रुपये में फ्लि्पकार्ट पर उपलब्ध है। इन हेडफोन में एक जोड़ा न्यूडिमियम चुंबक 15 मिमी ड्राइवर यूनिट के लिए लगा है जो कि स्मार्टफोन तथा टैबलेट में उपयोग के लिए है, यह पेयर काफी अच्छा है बशर्ते आप नए स्थानों की यात्रा कर रहे है, आपको इनके खोने की चिंता नहीं करनी चाहिए। इयर बर्ड की डिजाइन के कारण यह जोड़ा कुछ लोगों के लिए असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन ज्यादातर को सुविधाजनक होता है।

सौजन्य से : The Mobile Indian

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.