नई दिल्ली, Vastu Shastra: घर में यदि नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है तो सुख-शांति दोनों ही नजर नहीं आते हैं। ऐसे में घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का होना अनिवार्य हो जाता है ताकि घर में सुख-शांति बरकरार रहे। आज हम आपको वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ वास्तु उपाय के बारे में जिनकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाएगा।

1. यदि नकारात्मक ऊर्जा को घर के बाहर रखना चाहते हैं तो घर के मेन गेट पर हर दिन नियमित तौर पर साफ-सफाई की जानी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर कभी नहीं आएगी और यदि घर में होती भी है तो बाहर चली जाती है।

2. घर के मुख्य द्वार पर विंड चाइम्स लगाना भी शुभ होता है। विंड चाइम्स के इस्तेमाल से नकारात्मक ऊर्जा घर से हमेशा ही दूर रहती है। दरअसल जब हवा विंड चाइम्स से टकराती है तो एक ध्वनि उत्पन्न होती है जो सकारात्मक ऊर्जा होती है और घर में उसका संचार बढ़ जाता है।

3. घर के हर कोने में नमक का छिड़काव करना भी एक उपाय है। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है।

4. यदि घर से नकारात्मक ऊर्जा को छू मंतर करना है तो भगवान की मूर्तियों व तस्वीरों को मंदिर के अलावा दूसरी जगहों पर भी रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा के संचार में मदद मिलेगी।

5. यदि घर के दरवाजे पर पानी में नींबू डाल कर रखेंगे तो नकारात्मक ऊर्जा दूर भागेगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि हर शनिवार को नींबू और पानी को बदला जाए।

6. घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए आपको ये उपाय जरूर करना चाहिए। अगरबत्ती, दीपक व मोमबत्ती को रोज सुबह-शाम जलाएं। ये घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा के लिए क्लीनर का काम करते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को घर में खत्म कर देता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Edited By: Jagran News Network