Move to Jagran APP

सोमनाथ की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के बाद अब विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने भी मंदिर का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने एलान किया कि अयोध्या में राम मंदिर तो बनकर रहेगा, देश में हिंदुओं की सरकार है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2015 11:06 AM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2015 11:16 AM (IST)
सोमनाथ की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

भोपाल । संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के बाद अब विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने भी मंदिर का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने एलान किया कि अयोध्या में राम मंदिर तो बनकर रहेगा, देश में हिंदुओं की सरकार है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह सोमनाथ मंदिर निर्माण का रास्ता निकाला था, उम्मीद है गुजरात के दूसरे बेटे पीएम नरेंद्र मोदी भी संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण करा देंगे। वह बोले कि हमें अयोध्या में मंदिर और देश में समृद्ध हिंदू का सपना पूरा करना है।

loksabha election banner

बजरंग दल द्वारा 6 दिसंबर शौर्य दिवस पर राजधानी के छोला रोड क्षेत्र में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए डॉ तोगड़िया ने अपना भाषण मंदिर और रामराज्य पर ही केंद्रित रखा। वह बोले कि बीजेपी ने हिमाचल में अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति यह संकल्प लिया था, चुनावी घोषणा पत्र में भी मंदिर बनाने की बात कही है।

सरदार पटेल ने संसद की मंजूरी लेकर सोमनाथ मंदिर बनाकर हमें रास्ता दिखा दिया है। उम्मीद है मेरे बचपन के दोस्त और इरादे के पक्के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में कानून बनाकर मंदिर बनवा देंगे। जरूरत पड़ी तो लोकसभा-राज्यसभा का संयुक्त सत्र बुलाएंगे।

100 करोड़ हिंदुओं की आस्था

विहिप नेता ने कहा हमने दो संकल्प लिए हैं पहला अयोध्या में भव्य राम मंदिर, और भारत में रामराज्य की स्थापना। मंदिर बनाने का मतलब अपने गौरव को लौटाना है। 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का सवाल है। हजार साल पहले दुनिया में भारत की तूती बोलती थी, शिक्षा और व्यापार में हिंदू प्रमुख थे लेकिन हमारी समृद्धि लुट गई, देश टूटा और मंदिर तोड़ दिए गए। स्वतंत्र भारत में भी वह शक्तियां हमारे विरुद्ध सक्रिय रहीं।

मुफ्त इलाज : दिया फोन नंबर

उन्होंने बताया कि प्रवीण तोगड़िया के रामराज्य का मतलब सभी को शिक्षा, रोजगार और नि:शुल्क इलाज से है। मैं कैंसर का डॉक्टर हूं, 40 साल पहले मात्र 300 रुपए की फीस में एमबीबीएस कर लिया लेकिन अब एक करोड़ चाहिए। इसलिए मेरा नारा है कि शिक्षित हिन्दू, समृद्ध भारत। उन्होंने निजी डॉक्टरों से मुफ्त इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर (18602333666) भी दिया। साथ ही कहा कि 1 करोड़ गरीब मरीजों को इलाज की सुविधा दिलाएंगे।

दिल्ली के दरवाजे पहंचा आईएस

तोगड़िया बोले कि आज आतंकी संगठन आईएस दिल्ली के दरवाजे तक पहुंच चुका है। हमें लाहौर और रावलपिंडी से खदेड़ा, देश तोड़ दिया गया। इसलिए अब एकजुट और सशक्त हों ताकि दुबारा न लुट सकें। उन्होंने चेतावनी के अंदाज में कहा कि मंदिर बनाने को तैयार रहो। हिन्दुओं ने ढांचा ढहाया और जब ठान लेंगे तो मंदिर भी बना देंगे। दान नहीं अधिकार मांग रहे हैं, नहीं दिया तो छीन भी लेंगे।

तोगड़िया से सीधी बात

हिंदुओं ने बनाई मोदी सरकार

*फिर मंदिर का मुद्दा, निर्माण की कोई डेड लाइन?

-मंदिर 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान है। हमारे जीवनकाल में बन जाएगा।

*अब आपके नरेंद्र मोदी से कैसे संबंध हैं?

-न अच्छे न बुरे, मेरे संबंध काम पर आधारित हैं। मुझे उन पर पूरा विश्वास है।

*इस विश्वास की वजह क्या है?

-देखिए यह सरकार हिन्दुओं ने बनाई है। उत्तर प्रदेश से जीतकर आए सांसदों को ही देख लीजिए।

*मोदी सरकार के डेढ़ वर्षीय कामकाज पर क्या कहेंगे?

-सरकार की समीक्षा मेरा विषय नहीं, मैं तो केवल राम मंदिर की बात कर रहा हूं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.