Angels Calling: जजमेंटल होना पड़ सकता है महंगा, इन टिप्स से करें खुद का बचाव
ज्योतिषियों की मानें तो 09 अगस्त का दिन कुछ राशियों के लिए खास रहने वाला है। हालांकि कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होगा जिससे पूरा दिन खुशनुमा हो सके। वहीं इस महीने सूर्य देव (Sun Transit August 2024) सिंह राशि में गोचर करेंगे। इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ेगा तो चलिए एंजल्स की सलाह पर एक नजर डालते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, जिसके माध्यम से भविष्य की जानकारी को कुछ हद तक पता किया जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं, तो आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ''पल्लवी एके शर्मा'' जी से जानते हैं कि 09 अगस्त का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है ?
मंगल का प्रभाव
9 अगस्त को मंगल का प्रभाव रहेगा। मंगल ऊर्जा का कारक है। एंजल शास्त्र के अनुसार, इससे व्यक्ति के अंदर भरपूर ऊर्जा बनी रहेगी, जिससे उन्हें सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही मन खुश रहेगा।
यह भी पढ़ें: Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु को अर्पित करें ये भोग, पूरी होंगी सभी मुरादें
एंजल्स की सलाह
- बड़े क्षेत्रों से खुदको जोड़े और सकारात्मक रहें।
- आत्म-विकास बढ़ाने के लिए इससे जुड़ी किताबें पढ़ें।
- अपने अंतरमन की आवाज को सुनें।
- सामाजिकता, दया और वातावरण को ऊपर उठाने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करें।
- किसी भी प्रतिक्रिया का सोच-विचारकर जवाब दें।
- ईश्वर पर भरोसा करें, वहीं से आपकी जिंदगी में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा।
- शुक्राना, शुक्राना, शुक्राना।
इन चीजों से रहें दूर
- बहुत ज्यादा जजमेंटल न हों।
- बहुत ज्यादा तर्क-वितर्क न करें।
- अपनी सीमाएं तय करें।
- लाल रंग पहनने से बचें।
दिन की शुरुआत करते समय करें इसका जाप -
''मैं अपने जीवन में दयालु और प्यार करने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हूं।''
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को राशि अनुसार बांधें राखी, सुख और सौभाग्य में होगी वृद्धि
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।