अचानक होगा धन लाभ लेकिन राहु से रहना होगा सावधान, जानें कैसा बीतेगा 13 अगस्त का दिन
अंक ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो 13 अगस्त का दिन कई जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। आज शुभ ग्रहों का मंगलकारी कृपा विशेष जातकों पर बरस रही है। इससे उनके जीवन में विशेष बदलाव देखने को मिल सकता है। आत्मा के कारक सूर्य देव 16 अगस्त को (Sun Transit August 2024) कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में एंजल कॉलिंग ट्रेंड में है। इस शास्त्र के माध्यम से व्यक्ति के संपूर्ण जीवन की भविष्यवाणी की जाती है। इससे प्रेम, विवाह, करियर और कारोबार की पूरी जानकारी मिल जाती है। आइए, अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि 13 अगस्त का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है ?
यह भी पढ़ें: कैसा रहेगा 1 से लेकर 9 मूलांक के लिए अगस्त का महीना?
अंक ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो 04 मूलांक का स्वामी मायावी ग्रह राहु हैं। इसका अभिप्राय यह है कि 04, 13, 22 या 31 तारीख के दिन जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 4 होता है। इस मूलांक के जातक साहसी और व्यवहार कुशल होते हैं, लेकिन स्वभाव से बेहद हठी होते हैं। 13 अगस्त के दिन जन्म लेने वाले जातकों पर मायावी ग्रह राहु की विशेष कृपा रहती है। उनकी कृपा से धन लाभ होता है, लेकिन कई बार गलत संगति के चलते धन व्यय या नुकसान भी होता है। इसके लिए ज्योतिष मायावी ग्रह राहु की कुदृष्टि से बचने की सलाह देते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से राहु और केतु का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है।
एंजल सलाह
एंजल की सलाह है कि अपने से बड़े लोगों के साथ अधिक समय व्यतीत करें। इससे जीवन को जानने का ज्ञान प्राप्त होगा। साथ ही भावनाओं में बहकर कोई फैसले न लें। बड़े फैसले घर के बड़े-वृद्ध की सलाह पर लें। आज के दिन महिला शिक्षकाओं की सेवा करें और उनका आशीर्वाद प्रापत करें। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और करियर एवं कारोबार को सही दिशा दें। डाउन टू अर्थ बनकर रहें। आसान शब्दों में कहें तो जमीन से जुड़े रहें। साथ ही धरती मां को धन्यवाद दें। समाज के उत्थान के लिए अपनी रचनात्मक और क्षमताओं का उपयोग करें। मां से मिलने वाले प्यार और देखभाल के लिए उनको शुक्रिया कहें। आज के दिन हर विषय के लिए चिंता न करें। भावनाओं में बहकर कोई फैसले न लें। अपनी मर्यादा में रहकर कार्य करें। साथ ही परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद करें।
क्या करें
आज के दिन 4 मूलांक के जातक बिना रुकें कुछ देर तक यह जरूर दोहराएं। मैं हर समस्या का समाधान करने वाला हूं।
धार्मिक उपाय
ॐ गं गणपतये नमः।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।
ॐ नमः शिवाय।
ॐ हुं हनुमते नमः।
श्रीं.
रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें।
उपाय
रोजाना जल्दी सोएं और जल्दी उठें।
बड़े लोगों की मदद करें।
दिव्यांगजनों की मदद करें।
जरूरतमंदों की मदद करें।
सही दिनचर्या का पालन करें।
पीपल को जल का अर्ध्य दें। साथ ही सरसों के तेल के दीये जलाकर आरती करें।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।