क्या हॉर्न छोड़कर पूरी गाड़ी बजती है, चद्दर पर रहती हैं सिलवटें… ये हैं शनि के खराब होने के संकेत
यदि आपकी गाड़ी हॉर्न के अलावा अन्य आवाजें करती है या बिस्तर पर सिलवटें रहती हैं तो यह शनि के बुरे प्रभावों का संकेत हो सकता है। शनि के खराब होने पर काम में बाधाएं आती हैं और परिवार में अशांति रहती है। इन संकेतों को नजरअंदाज न करें और अपने कर्मों को सुधारने का प्रयास करें।

शशांक शेखर बाजपेई, नई दिल्ली। कई लोगों की शिकायत होती है कि वो काम बहुत करते हैं। मेहनत बहुत करते हैं। मगर, जिंदगी में कोई सुख नहीं मिल रहा है। पैसे बड़ी मुश्किल से आते हैं और पानी की तरह बह जाते हैं। गैर-जरूरी चीजों में ही पैसा बर्बाद हो रहा है।
नौकरी ठीक से चल नहीं रही है, बिजनेस में भी कोई खास ग्रोथ नहीं हो रही है। बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं, चोट-चपेट लगातार लग रही है। शराब-सिगरेट की लत लग गई है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर में उलझकर रह गए हैं।
अगर, आपकी भी इनमें से कुछ जनरल प्रॉबलम्स हैं, तो संभव है कि आपके जीवन में शनि ग्रह का प्रतिकूल असर (Shani bad effects) पड़ रहा है। न्यायाधीश, कर्म के देवता के नाम से पूजे जाने वाले शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं।
मगर, कई बार लोग ध्यान ही नहीं देते हैं कि उनका शनि खराब हो रहा है, या वे खुद ही शनि को खराब करने में जुटे हुए हैं। तो चलिए पहले जानते हैं कि यदि कुंडली में शनिदेव खराब हो रहे हैं, तो उसके क्या संकेत (Shani Dosh symptoms) वह पहले से देने लगते हैं…
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज
अगर आप अपनी गाड़ी को गंदा रखते हैं। अगर आप सिर्फ सीट पर ही कपड़ा मारकर गाड़ी चलाने निकल पड़ते हैं। अगर हार्न को छोड़कर पूरी आपकी पूरी गाड़ी से आवाज आती हैं, तो निश्चित रूप से मानिए कि आपने अपने शनि को खुद ही खराब कर लिया है।
यदि आपका बिस्तर अस्त-व्यस्त रहता है। यदि सुबह सोकर उठने के बाद चद्दर पर सिलवटें बहुत ज्यादा रहती हैं, या चद्दर अपनी जगह से पूरी तरह से हट जा रहा है, तो आपका शनि ठीक से काम नहीं कर रहा है या वह बुरा प्रभाव देने वाला है।
यह भी पढ़ें- Sade Sati: मिथुन राशि के जातकों पर कब से शुरू होगी साढ़ेसाती? इन उपायों से पाएं शनिदेव की कृपा
इससे बचने का उपाय
अपने वाहन को साफ-सुधरा रखें। उससे किसी भी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए। यदि गाड़ी में कोई खराबी हो रही है, तो उसे तत्काल सही कराएं। इसी तरह सोकर उठने के बाद अपने बिस्तर को सबसे पहले व्यवस्थित करें।
हर काम में आने लगी हैं बाधाएं
शनि के खराब होने पर हर काम में बाधाएं आने लगती हैं। कोई भी काम समय से पूरा नहीं होता है, उसमें देर होती है। मेहनत का फल नहीं मिलता है और नौकरी या व्यवसाय में परेशानी होने लगती है।
यह भी पढ़ें- Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर करें इस चालीसा का पाठ, सभी पापों से मिलेगी मुक्ति
पारिवारिक कलह होते रहना
यदि कुंडली में शनि की स्थिति खराब हो गई है, तो घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं। अशांति बनी रहती है और परिवार में तनाव बना रहता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में ऐसा फंस गए हैं कि निकल ही नहीं पा रहे हैं।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।