Move to Jagran APP

गया पितृपक्ष मेला: महत्वपूर्ण नंबर और किराया

पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी को सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं। जिसके तहत अधिकारियों के मोबाइल और फोन नंबर के साथ-साथ किराया सूची भी जारी की गई है, जो इस प्रकार है

By Edited By: Published: Wed, 25 Sep 2013 03:57 AM (IST)Updated: Wed, 25 Sep 2013 04:16 AM (IST)
गया पितृपक्ष मेला: महत्वपूर्ण नंबर और किराया

गया। पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी को सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं। जिसके तहत अधिकारियों के मोबाइल और फोन नंबर के साथ-साथ किराया सूची भी जारी की गई है, जो इस प्रकार है:-

loksabha election banner

महत्वपूर्ण नंबर

आयुक्त -- 9473191426

पुलिस महानिरीक्षक -- 9431822960

जिला पदाधिकारी -- 9473191244

वरीय पुलिस अधीक्षक -- 9431822973

नगर पुलिस अधीक्षक -- 9473191722

उप विकास आयुक्त -- 9431818351

नगर निगम आयुक्त -- 9470488794

एसडीओ सदर -- 9473191246

पुलिस उपाधीक्षक नगर -- 9431800110

सिविल सर्जन -- 9470003278

सचिव लाजिंग हाउस -- 9973960462

प्रशासक लाजिंग हाउस -- 9491089341

जन शिकायत पदाधिकारी -- 9955834580

रेलवे स्टेशन प्रबंधक -- 9771427923

मेला नियंत्रण कक्ष -- 0631-22223041, 0631-22223101, 0631-22223121, 0631-2222313

------------------

किराया चार्ट

निजी बस का किराया

स्थान -- किराया (रुपया में)

विष्णुपद से बोधगया -- 15

विष्णुपद से प्रेतशिला -- 20

विष्णुपद से रामशिला -- 15

रामशिला से प्रेतशिला -- 10

रेलवे स्टेशन से विष्णुपद -- 10

गया कालेज खेल परिसर से रामशिला -- 15

गया कालेज खेल परिसर से प्रेतशिला -- 15

ऑटो रिक्शा (टेम्पो) का किराया

गया रेलवे स्टेशन से गांधी मैदान -- 7

गया रेलवे स्टेशन से टिल्हा धर्मशाला -- 8

गया रेलवे स्टेशन से चांदचौरा -- 9

चांदचौरा से रामशिला -- 10

दिग्घी तालाब से बोधगया -- 12

चांदचौरा/टिल्हा धर्मशाला से बोधगया -- 12

रेलवे स्टेशन से गया कालेज खेल परिसर -- 7

गया कालेज खेल परिसर से बंगाली आश्रम/चांदचौरा -- 7

साइकिल रिक्शा का किराया

गया रेलवे स्टेशन से विष्णुपद -- 17

गया रेलवे स्टेशन से टिल्हा धर्मशाला -- 12

स्टेशन से गया कालेज खेल परिसर -- 14

गया रेलवे स्टेशन से रामशिला -- 14

बागेश्वरी गुमटी से विष्णुपद -- 17

टिल्हा धर्मशाला से रामशिला -- 17

बागेश्वरी गुमटी से गांधी चौक (टावर) -- 12

बागेश्वरी गुमटी से गेवाल बिगहा -- 17

बागेश्वरी गुमटी से रेलवे स्टेशन -- 10

पंचायती अखाड़ा से गेवाल बिगहा -- 17

पंचायती अखाड़ा से चौक -- 10

पंचायती अखाड़ा से गया कालेज खेल परिसर -- 22

स्टेशन से एएन मगध मेडिकल कालेज -- 22

टावर चौक से एपी कालोनी -- 14

टावर चौक से चंदौती मोड -- 17

स्टेशन से गांधी मैदान (बस स्टैंड) -- 12

मुफ्फसिल मोड़ से टावर चौक -- 12

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.