Move to Jagran APP

Surya Nakshatra Parivartan 2022: आठ जून तक रहे सावधान, इस राशि के लोगों को उठानी पड़ सकती है हानि

इसमें 15 दिनों तक रहने के बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य की यह स्थिति जन जीवन के लिए विशेष मायने रखती है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही 9 दिन भीषण गर्मी पड़ती है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 05:40 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 05:40 PM (IST)
Surya Nakshatra Parivartan 2022: आठ जून तक रहे सावधान, इस राशि के लोगों को उठानी पड़ सकती है हानि
कुछ जातकों पर इस गोचर का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Surya Nakshatra Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य की स्थिति में थोड़ा सा भी परिवर्तन होने पर इंसान के जीवन पर बड़ा असर पड़ता है। पंचांग के मुताबिक 25 मई 2022 से सूर्य कृत्तिका नक्षत्र से निकल कर रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं। और इसके साथ ही नौतपा शुरू हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 8 जून तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में ही रहेंगे। इस दौरान सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ जातकों पर इस गोचर का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि इसका किन जातकों पर असर ज्यादा दिखाई देगा-

loksabha election banner

मकर राशि 

सूर्य गोचर का प्रभाव मकर राशि (Capricorn)जातकों पर भी देखने को मिलेगा, इसमें खासतौर पर व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान जातकों को अपने सारे प्लान बेहद सोच समझकर करने होंगे। वहीं कुछ स्थिति में जातकों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन वाणी पर संयम बनाएं रखें। कटु वचन बोलने से बचें। छात्रों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को प्रयास में तेजी लाने की जरूरत है। 

मेष राशि 

सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मेष (Aries) के जातकों पर दिखाई पड़ सकता है। इस अवधि में जातकों को अपने शत्रुओं से विशेष सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहें, चूंकि आर्थिक रूप से हानि हो सकती है इसलिए धन का निवेश सोच-समझ कर करें। छात्रों के लिए समय अच्छा है, प्रतियोगी परीक्षाओं में परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। वहीं जीवनसाथी से वाद-विवाद की स्थिति से तनाव बढ़ सकता है। इसलिए खुद पर संयम बरतना जरूरी है। 

मीन राशि

सूर्य नक्षत्र परिवर्तन के दौरान मीन राशि (Pisces) के जातकों को धन संबंधी मामलों में विशेष सावधानी रखनी होगी। जरा सी लापरवाही आपको भारी नुकसान दिला सकती है। निवेश संबंधी मामलों में बहुत सोच समझकर निर्णय लेने की जरूरत है। नौकरी में अच्छे परिणाम के साथ, स्थानांतरण के संकेत हैं। साथ ही इस दौरान बड़े पदों पर आसीन लोगों का साथ मिल सकता है। हालांकि इस अवधि में आपको दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है। 

परिवर्तन का मानसून पर भी पड़ेगा असर

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के बहुत नजदीक रहता है। सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं। जिससे तापमान बहुत अधिक गर्म हो जाता है। इसमें 15 दिनों तक रहने के बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य की यह स्थिति जन जीवन के लिए विशेष मायने रखती है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही 9 दिन भीषण गर्मी पड़ती है। इस कारण इन 9 दिन को नौतपा के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि 25 मई से लेकर 8 जून तक मौसम में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.