Move to Jagran APP

लोगों का मानना है कि भगवान यहीं आकर स्थापित हुए थे

किंवदंती है, 'जब इस झील में एक मगरमच्छ की मृत्यु होती है तो रहस्यमयी ढंग से दूसरा मगरमच्छ प्रकट हो जाता है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 17 Jun 2016 03:24 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jun 2016 03:35 PM (IST)
लोगों का मानना है कि भगवान यहीं आकर स्थापित हुए थे

'बबिआ' किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक मगरमच्छ का नाम है। मान्यता है कि केरल के कासरगोड स्थित अनंतपुर मंदिर की झील में रहने वाला यह मगरमच्छ पूरी तरह शाकाहारी है और पुजारी इसके मुंह में प्रसाद डालकर इसका पेट भरते हैं।

loksabha election banner

किंवदंती है, 'जब इस झील में एक मगरमच्छ की मृत्यु होती है तो रहस्यमयी ढंग से दूसरा मगरमच्छ प्रकट हो जाता है।' 2 एकड़ की झील के बीचों-बीच बना यह मंदिर भगवान विष्णु (भगवान अनंत-पद्मनाभस्वामी) का है।

'बबिआ' मगरमच्छ अनंतपुर मंदिर की झील में करीब 60 सालों से रह रहा है। मान्यता है यह मगरमच्छ पूरी तरह शाकाहारी है और इसे मंदिर का प्रसाद भी खिलाया जाता है। यह मगरमच्छ झील के अन्य जीवों को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

कहते है कि सन् 1945 में एक अंग्रेज सिपाही ने तालाब में मगरमच्छ को गोरी मारकर मार डाला था और अगले ही दिन यह मगरमच्छ अविश्वसनीय रूप से झील में तैरता मिला। कुछ ही दिनों बाद

अंग्रेज सिपाही की सांप के काट लेने से मौत हो गई। लोग इसे सांपों के देवता अनंत का बदला मानते हैं। तभी से यह माना जाता है कि झील में एक मगरमच्छ की मृत्यु होती है तो रहस्यमयी ढंग से दूसरा मगरमच्छ प्रकट हो जाता है।

अनंतपुर मंदिर की मूर्तियां धातु या पत्थर की नहीं बल्कि 70 से ज्यादा औषधियों की सामग्री से बनी हैं। इस प्रकार की मूर्तियों को 'कादु शर्करा योगं' के नाम से जाना जाता है। हालांकि, 1972 में इन मूर्तियों को पंचलौह धातु की मूर्तियों से बदल दिया गया था। यह मंदिर तिरुअनंतपुरम के अनंत-पद्मनाभस्वामी का मूल स्थान है। लोगों का मानना है कि भगवान यहीं आकर स्थापित हुए थे।

अनंतपुर मंदिर के नजदीक चंद्रगिरी किला, कासरगोड किला, कोट्टनचेरी पर्वत दर्शनीय स्थल हैं। कासरगोड की एक ओर अजीब बात है वो यह कि यहां बारिश ज्यादा हो या कम झील के पानी का स्तर हमेशा एक-सा रहता है।

जानें वर्ष के मुख्य त्योहार और अन्य मासिक छोटे-बड़े व्रतों की तिथियां. डाउनलोड करें जागरण Panchang एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.