Move to Jagran APP

मथुरा और वृंदावन के प्रमुख धार्मिक स्थल आतंकी निशाने पर

पठानकोट में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को मथुरा और वृंदावन के प्रमुख धार्मिक स्थलों के आतंकी निशाने पर होने की जानकारी दी है। बांकेबिहारी और इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से अपर्याप्त बताया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2016 11:26 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2016 11:38 AM (IST)
मथुरा और वृंदावन के प्रमुख धार्मिक स्थल आतंकी निशाने पर

मथुरा। पठानकोट में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को मथुरा और वृंदावन के प्रमुख धार्मिक स्थलों के आतंकी निशाने पर होने की जानकारी दी है। बांकेबिहारी और इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से अपर्याप्त बताया है। एक्सप्रेस वे पर वीवीआईपी या विदेशी यात्रियों के वाहनों को आतंकियों द्वारा हाईजैक करने की आशंका भी जताई गई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से ज्यादा खतरा अब वृंदावन को होने की आशंका जताई गई है।

loksabha election banner

बांके बिहारी और इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा पर भी खुफिया एजेंसियों ने सवाल खड़े किए हैं। वृंदावन के साथ-साथ गोवर्धन और गोकुल को सॉफ्ट टारगेट बताया गया है। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां आईएसआई एजेंट मोहम्मद एजाज के मथुरा में करीब छह महीने तक रहने की भनक न लगने को बड़ी नाकामी मान रही हैं।

आईएसआई के इशारे पर वह पहले ही मथुरा की अहम जानकारियां एकत्र कर अपने आकाओं तक पहुंचा चुका है। मेरठ में गिरफ्तार हुए एजाज ने स्पेशल टास्क फोर्स के सामने यह राज उगला था।

पठानकोट हमले के बाद तख्त श्री हरिमंदिर में अलर्ट

पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कड़ी चौकसी कर दी गई है। पटना पूर्वी एसपी सायली धुरत ने रविवार की शाम तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तथा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसपी तथा चौक थानाध्यक्ष ने प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह व पूर्व वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत से सुरक्षा के मसले पर रणनीति तय की। एसपी ने गुरुद्वारा के प्रवेश तथा निकास द्वारों पर सुरक्षा के संबंध में विमर्श किया।

प्रवेश द्वारों पर हो रही गहन जांच

तख्त श्री हरिमंदिर में प्रवेश करने वाले दो प्रवेश द्वारों पर डोर मेटल डिटेक्टर तथा हैंड मेटल डिटेक्टर से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की जांच तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही है। बारा गली तथा गुरुद्वारा के पीछेवाले भाग में बीएमपी के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

गुरुद्वारा परिसर में हरिमंदिर गली तथा मुख्यद्वार पर छह पुलिस पदाधिकारी, नौ पुलिस कर्मी तथा 10 सैप जवान सुरक्षा को तैनात हैं। रविवार को जिला बल की जगह 10 बीएमपी जवानों को तैनात किया गया।

सुरक्षा को लगेंगे 22 सीसी कैमरे

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूर्व में 16 कैमरे लगाए जा चुके हैं। महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह ने बताया कि आठ लाख की लागत से 22 और सीसी कैमरे 349 वें गुरुपर्व के पूर्व लगाएं जाएंगे। गुरुद्वारा परिसर में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इसके अलावा देश-विदेश से आए यात्रियों के पहचान पत्र व अन्य पूरी जानकारी लेने के बाद ही ठहराने की बात कहीं।

गुरुपर्व में रहेगी विशेष सुरक्षा

चार जनवरी को प्रभात फेरी से 349 वें प्रकाशोत्सव का शुभारंभ होगा। 16 जनवरी को मुख्य समारोह मनाया जाएगा। पूर्वी एसपी ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की बात कहीं। गुरुपर्व के दौरान वाहनों के ठहराव पर भी विचार-विमर्श किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.