Palmistry Astrology: पत्नी से हो रही है अनबन तो हाथों की इन लकीरों का है दोष

Palmistry Astrology ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में भकूट दोष और नाड़ी दोष लगने पर वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है। वहीं गण न मिलने पर भी पति और पत्नी के मध्य मनमुटाव रहता है। इसके अलावा कुंडली में मंगल दोष का भी विचार किया जाता है।