नई दिल्ली, Tips To Get Rid Bad Dreams: दिनभर की भागदौड़ भरी लाइफ से थककर चैन की नींद सोते हैं। लेकिन इस चैन की नींद में अधिकतर लोग स्वप्न लोक चले जाते हैं। ऐसे में कुछ सपने अच्छे दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं कि नींद में खलल भी पड़ जाता है। इन बुरे सपनों के कारण अचानक से उठकर बैठ भी जाते हैं। क्योंकि बुरे सपने कई बार हकीकत से लगने लगते है। अगर आप भी अधिकतर बुरे और डरावने सपनों के कारण परेशान रहते हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन ज्योतिष शास्त्र संबंधी कुछ उपायों को अपना सकते हैं।

बुरे सपने आने का कारण

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार बिस्तर में ही बैठकर खाने के कारण लोगों को बुरे सपने आने लगते हैं।
  • घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होने के कारण भी डरावने सपने आते हैं।
  • पितृ दोष के कारण भी लोगों को बुरे सपने आते हैं। इसलिए कुंडली की जांच जरूर कराएं।

बुरे सपने से निजात पाने का ज्योतिष उपाय

करें हनुमान चालीसा का पाठ

लगातार आपको बुरे सपने आ रहे हैं, तो रोजाना सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान बजरंगबली की पूजा करने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। आप चाहे तो सोने से पहले भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।

फिटकरी का उपाय

बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए बिस्तर के नीचे काले रंग के कपड़े में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर रख दें। ऐसा करने से आपको धीरे-धीरे बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।

कपूर जलाएं

रात को सोने से पहले अपने रूम में कपूर जलाएं। इसकी सुगंध से वातावरण सही होगा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाएगा।

नारियल का उपाय

बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए एक पानी वाला नारियल लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें और बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

छाया दान करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर छाया दान करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Edited By: Shivani Singh