Move to Jagran APP

Horoscope 2022: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नये साल 2022 का जुलाई महीना

Horoscope 2022 नया साल जीवन में नई शुरूआत ले कर आता है। इसे देखते हुए जागरण आध्यात्म आपके लिए वर्ष 2022 का मासिक राशिफल लेकर आया है। ज्योतिषाचार्य पं. विजय त्रिपाठी ‘विजय’ जी की भविष्य गणना के अनुसार आइए जानते हैं इस नये साल में कैसा रहेगा आपका राशिफल।

By Jeetesh KumarEdited By: Published: Fri, 31 Dec 2021 07:50 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jan 2022 03:10 PM (IST)
Horoscope 2022: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नये साल 2022 का जुलाई महीना
Horoscope 2022: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नये साल 2022 का जुलाई महीना

Horoscope 2022: नया साल जीवन में नई शुरूआत और नए बदलाव ले कर आता है। जो हमें जीवन में अपना मुकाम हासिल करने और लक्ष्य प्राप्ति में नये जोश और उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसके लिए जब हम आने वाले समय की योजनाएं बनाते हैं, ऐसे में राशिफल हमारी बहुत मदद करते हैं। जब समय इतनी अनिश्चिताओं से भरा हो तो ऐसे में भविष्य का अनुमान लगा कर जीना आवश्यक हो जाता है। इसे देखते हुए जागरण आध्यात्म आपके लिए वर्ष 2022 का मासिक राशिफल लेकर आया है। ज्योतिषाचार्य पं. विजय त्रिपाठी ‘विजय’ जी की भविष्य गणना के अनुसार आइए जानते हैं इस नये साल में कैसा रहेगा आपका राशिफल।

loksabha election banner

जुलाई माह का राशिफल 2022

मेष- यह समय आपका, चाहें वह आर्थिक क्षेत्र में पूंजी निवेश हो या मोहब्बत का इजहार, कहीं से अकस्मात धन प्राप्ति की प्रबल संभावना है, या फिर यह भी सम्भव है कि परिवार में किसी उत्सव की रूपरेखा बने, उच्चाद्दिकारियों के सहयोग से व्यवसाय में आर्थिक लाभ, पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति बखूबी करेंगे, शेयर्स-सट्टा में अर्थ-लाभ, वाहन-मकान का सुख मिलेगा, अंक 4 शुभ है।

वृष- आज अन्तर में अदम्य जिजीविषा होगी कुछ करने की, खुद भी चाहेंगे कि लटके कार्यों का निपटारा करूँ, मगर क्या किया जा सकता है, ‘भाग्यं फलति सर्वत्रं, न विद्या न च पौरूषम्’ सूत्रवाक्य के अनुसार, अभी वक्त आपका हमसफर नहीं है, अतः ‘इन्तजार और इन्तजार’ यही फार्मूला आपके लिये है, और इसी की जरूरत है, और आध्यात्मिक शक्तिप्रवाह के लिये घर से निकलने से पूर्व दही खाकर निकलें, शुभ अंक 3 है।

मिथुन- आप अच्छी तरह जानते हैं कि, ‘काँटा निकालने के लिये काँटे की ही दरकार होती है’, और सभी जगहों में आपको साम-दाम-दण्ड-भेद वाली नीति से ही काम करना पड़ेगा, कड़ी मेहनत से थककर चूर हो जायेंगे, बावजूद, इतनी मेहनत के समय मानसिक व्यथा बढ़ाने वाला एवं व्यर्थ भागम-भाग कराने वाला ही साबित होगा, शुभ अंक 8 है।

कर्क- ‘क्या समय है आपका, सितम ढा सकते हैं’, कोशिश कीजिये, कामयाब होंगे, बस दानिशमंदी का दामन मत छोंड़ियेगा, शेयर बाजार में कमाई हो तो सकती है, बशर्ते कि हर लम्हा चाक-चौबन्द रहें, फायदा लीजिये, और चुप मत बैठिये, आगे के लिये निवेश करें, अहम बात यह है कि, लम्बा सौदा डालने की कोई जरूरत नहीं, इससे बिल्कुल दूर रहें, शुभ अँक 9 है।

सिंह- गरचे यकीं हो आपको इस पे कि, ‘एक हाथ से हक़ीकतन ताली नहीं बजती’, तो फिर आप, भाग्य के साथ कर्म का संयोग करके देखिये तो, शेयर बाजार हो, या वायदा व्यापार सब में, आपका हक है, बस जरूरी ये है कि, आप आलस्य से दूर रहें, सूत्रवाक्य है कि, ‘नो रिस्क नो गेम’, इतना जरूर करियेगा, कि ‘घर से चलते वक्त ‘तुलसी’ के नित्य कर लीजियेगा, फिर क्या ‘एक्सीलेन्सी’ की वो कृपा बरसेगी, कि क्या कहूँ, अँक 9 शुभ है।

कन्या- ‘‘लेट बाईगॉन्स, बी बाईगॉन्स’, अर्थात्, बीती बातें भूल जाइये, आगे की सोचिये, और आज ‘ऑलमाइटी’ आप पर पूरी तौर पर मेहरबाँ है, मेरी मानें, तो बहती गँगा में हाथ धोइये, सचमुच, देखियेगा, आपको कहीं से कुछ अचानक हासिल होगा, जो कि आप ‘वाकई खुश हो जायेंगे’, मगर ये सब जो पहले का निवेश है, उसका है, आगे के लिये, अभी निवेश कतई मत कीजियेगा, आपका शुभ अँक है 5।

तुला- अधिक संघर्ष पड़ने पर भी परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बरकरार रहेगा, आप खुद कलात्मक कार्यों में विशेष रुचि लेंगे, और किसी अनूठे कार्य की तरफ मन का खिंचाव होगा, आत्मबल बढ़ेगा, महत्वपूर्ण योजना में आर्थिक लाभ, व्यक्तिगत संबंधों में सुधार, पुराने किसी फँसे हुए कार्य को कर लेने में आप सफल होंगे, प्रषासनिक सहयोग मिलेगा, और राजनैतिक क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा, बस इतनी मेहरबानी कीजियेगा अपने आप पर कि वाहन नियंत्रित तो चलायें ही, कागज से सचेत रहें, शुभ अंक 8 है।

वृष्चिक- आपकी जेहनी ताकत और शारीरिक कूवत दोनों का इम्तहान है, देखिये संघर्ष का सामना तो करना ही पड़ेगा, मगर अब नहीं तो आगे, इसके नतीजे वाकई बहुत सुखद लगेंगे, बस एक ये अहम बात सारे समय आपके दिमाग में गूँजती रहनी चाहिये, कि ‘दिल के बजाय दिमाग से काम लेना है’, और बाकी बातें छोड़िये ‘सर्वशक्तिमान’ पर, और कैसा भी पूँजीनिवेश मत कीजियेगा, शुभ अंक 8 है।

धनु- भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे, पर अपनी बात किसी से नहीं कहेंगे। अपना व्यापार या सरकारी नौकरी करने वालों के लिए विशेष सतर्क रहने का समय है। जमीन-जायदाद या किसी कानूनी मसले पर स्थिति विवादास्पद हो सकती है। राजनैतिक एवं शासकीय व्यक्तियों के सम्पर्क में रहना आपके लिए शुभ है। अपना समय दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में बितायेंगे। शुभ अंक 3 है।

मकर- अगर आप अपने आप में आत्मविश्वास बनाये रख सकें तो स्थितियों को पूरी तौर अपने पक्ष में करने में कामयाब हो सकते हैं, विशेष तौर पर पूर्व नियोजित कार्यों को निपटाने का माकूल वक्त है, तनिक भी मत चूकियेगा, आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिये भाग्य पूरी तौर पर आपके साथ रहेगा ही, इसी के साथ ही प्यार का इजहार करने के लिए भी समय आपके साथ है, अंक 1 शुभ है।

कुंभ- पारिवारिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में सुधार के लिये समझौता ही कारगर उपाय होगा, अपने ही जख्म कम कहाँ जो दूसरों के मरहम लगाइयेगा, छोड़िये गैरों के लिए, क्यों हलाकान हैं, अगर यात्रा हो तो रद्द कर दें, यानी वक्त और पैसा दोनों का नुकसान, कहीं भी हस्ताक्षर करने में, व वाहन चलाने में सतर्कता बरतें। अंक 6 शुभ है।

मीन- प्रभाव क्षेत्र में जबरदस्त बढ़त हासिल होगी, एक अहम बात जो पूरी तौर पर आपके हक में है, कि जो बात काफी दिनों से अपनी ‘दिलोजान की जीनत’ से कहना चाहते थे, उसके लिये अब माकूल वक्त हैं, सलीके से अपनी बात रखिये, सफल होगे, थोडा़ सावधानी रखते हुये भविष्य के लिये किसी भी प्रकार से आर्थिक निवेश या शेयर में भी इनवेस्टमेण्ट कर सकते हैं, दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। शुभ अंक 5 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.