Move to Jagran APP

Horoscope 2022: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नये साल 2022 का अप्रैल महीना

Horoscope 2022 नया साल जीवन में नई शुरूआत ले कर आता है। इसे देखते हुए जागरण आध्यात्म आपके लिए वर्ष 2022 का मासिक राशिफल लेकर आया है। ज्योतिषाचार्य पं. विजय त्रिपाठी ‘विजय’ जी की भविष्य गणना के अनुसार आइए जानते हैं इस नये साल में कैसा रहेगा आपका राशिफल।

By Jeetesh KumarEdited By: Published: Fri, 31 Dec 2021 07:00 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jan 2022 03:13 PM (IST)
Horoscope 2022: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नये साल 2022 का अप्रैल महीना
Horoscope 2022: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नये साल 2022 का अप्रैल महीना

Horoscope 2022: नया साल जीवन में नई शुरूआत और नए बदलाव ले कर आता है। जो हमें जीवन में अपना मुकाम हासिल करने और लक्ष्य प्राप्ति में नये जोश और उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसके लिए जब हम आने वाले समय की योजनाएं बनाते हैं, ऐसे में राशिफल हमारी बहुत मदद करते हैं। जब समय इतनी अनिश्चिताओं से भरा हो तो ऐसे में भविष्य का अनुमान लगा कर जीना आवश्यक हो जाता है। इसे देखते हुए जागरण आध्यात्म आपके लिए वर्ष 2022 का मासिक राशिफल लेकर आया है। ज्योतिषाचार्य पं. विजय त्रिपाठी ‘विजय’ जी की भविष्य गणना के अनुसार आइए जानते हैं इस नये साल में कैसा रहेगा आपका राशिफल।

loksabha election banner

अप्रैल माह का राशिफल 2022

मेष- खुशियाँ आपको हर पल चहकायेगी और जहाँ भी जायेंगे वहाँ आत्मविश्वास के बूते लोगो के दिल पर छा जायेगें, और यही वो लम्हा होगा, जिसका आपको इन्तजार था, बस अब सोचना क्या, ‘कमर कस कर तैयार हो जाइये, सितारे तो आपके हमकदम हैं ही, पूरा फायदा उठाइये, बात रह जाती है निजी जिन्दगी की तो उसमें तो सिर्फ और सिर्फ मस्ती तय है, सम्भव है ‘उनके’ साथ कहीं सैर हो जाये। शुभ अंक 3 है।

वृष - आपके अन्तर में जिजीविषा होगी कुछ करने की, खुद भी चाहेंगे कि पूर्वनियोजित कार्यों का निपटारा करूँ, मगर क्या किया जा सकता है, ‘भाग्यं फलति सर्वत्रं, न विद्या न च पौरूषम्’ सूत्रवाक्य के अनुसार, अभी पूरी तौर पर वक्त आपके साथ नहीं है, अतः ‘ठहरो और देखो’ यही फार्मूला आपके लिये उचित है, और इसी की जरूरत है, शुभ अंक 3 है।

मिथुन- आप अगर अपना भला चाहते हैं तो कृपया शेयर बाजार व सट्टा बाजार की ओर पैर करके सोयें भी न, और साथ ही अन्य किसी प्रकार का लेन-देन भी कदापि न करें, आपके लिये सूत्र वाक्य यह है कि ‘रहिमन चुप हो बैठिये देखि दिनन को फेर, जब नीके दिन आइहैं बनत न लगिहै बेर’, इन्तजार और इन्तजार बस यही आपकी नियति में है, बस अपनों की दुआयें आपके साथ हैं। अंक 5 शुभ है।

कर्क- प्रभाव क्षेत्र में जबरदस्त बढ़त हासिल होगी, एक अहम बात जो पूरी तौर पर आपके हक में है, कि जो बात काफी दिनों से अपनी ‘दिलोजान की जीनत’ से कहना चाहते थे, उसके लिये माकूल वक्त हैं, सलीके से अपनी बात रखिये, सफल होगे, थोडा़ सावधानी रखते हुये भविष्य के लिये किसी भी प्रकार से आर्थिक निवेश या शेयर में भी आज इनवेस्टमेण्ट कर सकते हैं, दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। शुभ अंक 5 है।

सिंह- पारिवारिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में सुधार के लिये समझौता ही कारगर उपाय होगा, अपने ही जख्म कम कहाँ जो दूसरों के मरहम लगाइयेगा, छोड़िये गैरों के लिए, क्यों हलाकान हैं, अगर यात्रा हो तो रद्द कर दें, वरना लाभ तो दूर ‘लौट के बुद्धू घर को आये’ वाली कहावत चरितार्थ होगी, यानी वक्त और पैसा दोनों का नुकसान, कहीं भी हस्ताक्षर करने में, व वाहन चलाने में सतर्कता बरतें। अंक 6 शुभ है।

कन्या- कड़ी मेहनत से थककर चूर हो जायेंगे, समय मानसिक तनाव बढ़ाने वाला एवं व्यर्थ दौड़ धूप कराने वाला साबित होगा, श्रीमती जी को लेकर सैर-सपाटा करेंगे, जिससे मन बहलेगा और थकान भी दूर होगी, पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा पर मानसिक उलझन हो सकती है पर इस उलझन में जीवन संगिनी का साथ दिल को ठंडक पहुँचायेगा, शेयर बाजार व सट्टे में बिल्कुल दिमाग न लगायें। आज अंक 2 शुभ है।

तुला- रूपयों के लेन-देन से सम्बन्धित कोई भी बड़ा-मुद्दा उठाने से पहले सोच-विचार कर लें, मेरी राय में तो निरस्त कर दें, यही बेहतर है, अन्यथा हानि संभावित है। अगर आपका कारोबार साझेदारी में है तो सावधान रहियेगा, कुछ मुद्दों पर सख्त निर्णय लेने पड़ सकते है, अव्वल तो हो सकता है कि व्यापार आदि के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ जाय, होशियार रहें, और खान-पान पर संयम रखियेगा, नहीं तो शारीरिक कष्ट के शिकार होंगे। शुभ अंक 3 है।

वृश्चिक- शरीर में टूटन या दिल में किसी की मीठी यादों के दर्द का अहसास होता रहेगा, यह भी सम्भव है कि उन्हीं मीठी यादों में आप ‘गुमचुप’ बने रहें, दरअसल आपके दिलो दिमाग पर जो सुस्ती छायी है, इसके निवारण के लिये आप अपने काम दूसरों को सौंपकर सुकून पाइये, और पूर्व निर्धारित योजनाओं पर फिलवक्त रोक लगी रहने दें, इसी में बेहतरी है, अचानक जो अपना मिला है, उसकी सलाह पर यकीन करना ही आपके हित में है। अंक 9 शुभ है।

धनु- समय आपके लिये खुशनुमा साबित होगा, आपको कहीं से कुछ ऐसा हासिल होगा जो मन को प्रफुल्लित करेगा, आप जहाँ भी जायेंगे लोग आपको तवज्जो देंगे, पारिवारिक माहौल आनन्दमय रहेगा अपनों का साथ तो मिलेगा ही, साथ ही विपक्षी भी शान्त रहेंगे, विद्यार्थियों को अपने परिश्रम का फल भी तो मिलना हैं। शुभ अंक 4 है।

मकर- भूल कर भी शेयर बाजार, सट्टा, वायदा व्यापार तथा ऐसे लोग जिनको व्यापार मे पैसे का ट्रांजक्शन काफी मात्रा में करना होता है वे सिर्फ और सिर्फ चुप रहें नहीं तो, ‘न खुदा ही मिला न बिसाले सनम, न इद्दर के रहे न उद्दर के रहे’ वाली बात होगी, चूँकि, ‘जिसका कोई नहीं उसका खुदा है.’ तो जाहिर है कि खुदाई इमदाद आपके साथ है, अंक 8 शुभ है।

कुंभ- व्यापार में कोई भी लेन-देन करना, शेयर-सट्टे में काम करना कतई आपके हित में नहीं, सितारों का गठजोड़ आपके खिलाफ है, कारोबारी क्षेत्र में परिस्थितियां कुछ विपरीत सी दिखायी जरूर दे रही हैं, मगर जीवनसंगिनी का प्यार उसमें मरहम सी ठँडक का आभास करायेगा, निश्चय ही बेहद सुखद माहौल रहेगा, मगर देखिये स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जीवनसाथी उपेक्षा ठीक नहीं होगी, शुभ अंक 6 है।

मीन- समय सुखद और अनुकूल है, आनन्ददायक माहौल रहेगा, या पूर्वनियोजित कार्यों को आकार देने में एवं कारोबारी सिलसिले में इतनी मशक्कत हो जायगी कि और कुछ करने का मौका ही नहीं पायेंगे, क्योंकि यही वो समय है जब आपके जो रूके काम हैं वे भी पूरे हो जायेंगे, और अकस्मात लाभ मिलेगा। शेयर बाजार में काम करने के लिये समय आपके अनुकूल है, पर सँभल कर। शुभ अंक 5 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.