Move to Jagran APP

होली पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

होली को त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चौकस की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा के जरिए होने वाले पारगमन पर सुरक्षा एजेंसियों की निगहबानी तेज कर दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कड़ी चौकसी रहेगी। हालांकि यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा जवान तैनात हैं। इसके बावजूद होली के मद्देनजर

By Edited By: Published: Fri, 14 Mar 2014 11:12 AM (IST)Updated: Fri, 14 Mar 2014 11:15 AM (IST)
होली पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ। होली को त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चौकस की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा के जरिए होने वाले पारगमन पर सुरक्षा एजेंसियों की निगहबानी तेज कर दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कड़ी चौकसी रहेगी।

loksabha election banner

हालांकि यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा जवान तैनात हैं। इसके बावजूद होली के मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जाएगा।

दरअसल, भारत-नेपाल सीमा पर गांवों में आतंकियों ने गुप्त रूप से अपना ठिकाना बना रखा है। खुफिया तंत्र की इस सूचना के बाद प्रदेश के सरहदी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल बॉर्डर के आसपास के गांवों में छिपे आतंकी प्रदेश में होली रंग को बदरंग कर सकते हैं। जेल तोड़कर भागे सिमी के छह आतंकी यहां छिपे होने की आशंका जताई गई है।

पश्चिम यूपी में भारी फोर्स

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ने मातहतों को मुस्तैद कर दिया है। गैर परंपरागत जुलूस निकलने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से भारी फोर्स आवंटित किया गया है। मुजफ्फरनगर में सात कंपनी और दो प्लाटून पीएसी पहले से तैनात है। मेरठ में एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ, आगरा में एक कंपनी पीएसी और बरेली में दो कंपनी अतिरिक्त पीएसी तैनात की जा रही है। अन्य जिलों में जरूरत के हिसाब से फोर्स आवंटित होगा। शाहजहांपुर में लाट साहब का जुलूस भी महत्वपूर्ण है।

आल इज नाट वेल

नेपाल सीमा की निगरानी में लगी सुरक्षा एजेंसियां इस बारे में कुछ भी कहने से कतरा रही हैं मगर होली से पहले सिद्धार्थनगर (सोनौली बार्डर) पुलिस अधीक्षक दो बार जिले के सभी थानाध्यक्षों की बैठकें ले चुके हैं। 11 मार्च को जोन के आइजी भी यहां के थानाध्यक्षों के साथ बैठकर हालात समझ चुके हैं। यह सब आल इज नाट वेल की स्थिति है। सिद्धार्थनगर एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि होली को लेकर पुलिस अलर्ट है। धर्मस्थलों के निरीक्षण के लिए आदेश दिए जा चुके हैं।

एसएसबी जवानों की गश्त बढ़ी

सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने नेपाल बार्डर पर गश्त बढ़ा दी है। एसएसबी कमांडेंट अमित शर्मा ने बताया कि होली व चुनाव दोनों को लेकर निर्देश मिल चुके हैं। सिमी व आइएम के फरार आतंकियों को लेकर एसएसबी पूरी चौकसी बरत रही है। सेकंड बटालियन की 23 चौकियों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह बार्डर पर पैनी निगाह रखें।

सरहदी जिलों में छिपे आतंकी

नेपाल के सीमावर्ती जिलों सिद्धार्थनगर, महराजगंज, पीलीभीत, बहराइच, लखीमपुर खीरी व अन्य सीमाई जिलों में मो.इकबाल, मो.रियाज उर्फ रियाज, तहसीन अख्तर उर्फ मोनू, हैदर अली उर्फ अब्दुल्ला, वकार उर्फ जावेद, मोहसिन इस्माइल, आमिर रजा उर्फ परवेज, शहनवाज आलम, आरिज खान, मिर्जा शादाब बेग, मो.साजिद उर्फ बड़ा साजिद और मो.खालिद जैसे आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है।

कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर

उत्तर प्रदेश डीजीपी ने सद्भाव बनाये रखने के लिए शांति समितियों और कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी जोर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि होली के मद्देनजर दो एएसपी, नौ डीएसपी, 38 कंपनी दो प्लाटून पीएसी आवंटित की गयी है, जबकि केंद्र से 12 कंपनी आरएएफ मांगी गयी है। इसके अलावा और फोर्स भी तैनात होगी। लखनऊ में दो एएसपी और चार डीएसपी, गोरखपुर में एक, शाहजहांपुर में एक, मुरादाबाद में दो और अलीगढ़ में एक डीएसपी होली की व्यवस्था के तहत तैनात किये जायेंगे। गोरखपुर में सांसद योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में निकलने वाला जुलूस भी बहुत महत्वपूर्ण है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.