Move to Jagran APP

Happy Easter 2019 Wishes, Greetings: WhatsApp और Facebook पर दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज

Happy Easter 2019 Wishes Greetings ईसा मसीह के फिर से जीवित हो उठने की याद में ईस्टर मनाया जाता है। यह गुड फ्रायडे की तीसरे दिन रविवार को पड़ता है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 05:19 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2019 08:38 AM (IST)
Happy Easter 2019 Wishes, Greetings: WhatsApp और Facebook पर दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज
Happy Easter 2019 Wishes, Greetings: WhatsApp और Facebook पर दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज

नई दिल्ली, जेएनएन। ईसा मसीह के फिर से जीवित होने याद में ईस्टर मनाया जाता है। यह गुड फ्रायडे के तीसरे दिन रविवार को पड़ता है। यह खुशियों का दिन है। इस दिन आप अपने दोस्तों को फेसबुक और व्हाट्सएप पर खूबसूरत मैसेज भेज सकते हैं और स्टेटस भी बना सकते हैं। कुछ सिंपल मैसेज जैसे, Wising you a happy Easter, happy Easter! rejoice and praise Jesus के विकल्प आपके पास तो मौजूद ही हैं।

loksabha election banner

कुछ अच्छे हिंदी और अंग्रेजी के मैसेज
Happy Easter 2019 Wishes, Greeting:

सोशल मीडिया में Happy Easter जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। ईसाई धर्म का दूसरा सबसे बड़ा फेस्टिवल ईस्टर डे रविवार को मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग अपने चाहने वालों और करीबियों को Happy Easter Day के मैसेज Facebook और whatsApp पर भेज रहे हैं।

1. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है…
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे

2. अगर प्रभु नहीं है तो उसका जिक्र क्‍यों...! और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्‍यों...!
कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई…!
प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर अपना प्यार, कृपया और आशीर्वाद सदा बनाए रखेंगे।

3. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है…
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे

4. हो सकता है कि ईस्टर आपके लिए सबसे अच्छी चीजें लाए और जिन्हें आप प्यार करते हैं!
हैप्पी ईस्टर।

5. हैप्पी ईस्टर
मसीह के अनन्त जीवन का संदेश आपको प्रेम से भर दे।

6. ईस्टर हमें आशा देता है, हो सकता है कि यह हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहे।
आपको ईस्टर की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

 7. धन्य महसूस करें क्योंकि आज आपको एक नया जीवन दिया गया है!
हैप्पी ईस्टर!

8. आज के दिन सबसे अधिक धन्य दिनों में से एक है क्योंकि प्रभु जी उठे हैं।
आपको और आपके परिवार को हैप्पी ईस्टर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.