Move to Jagran APP

Happy Dhanteras 2020 Wishes: आज धनतेरस पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Dhanteras 2020 Wishes आज धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा ​होगी। आज सोने और चांदी की खरीदारी भी करना शुभ होता है। आज धनतेरस के शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजें।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 09:45 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 02:41 PM (IST)
Happy Dhanteras 2020 Wishes: आज धनतेरस पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये  शुभकामना संदेश
Happy Dhanteras 2020 Wishes: आज धनतेरस पर अपनों को दें बधाई

Happy Dhanteras 2020 Wishes: आज 13 नवंबर को धनतेरस देशभर में मनाया जा रहा है। आज के दिन सोने-चांदी और बर्तन की खरीददारी होती है, जो शुभ होता। आज के दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर त​थ माता लक्ष्मी की शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही धन्वंतरि भगवान की उत्पत्ति हुई थी। वैसे तो इस बार धनतेरस 13 नवंबर को है लेकिन आप धनतेरस की खरीददारी 12 नवंबर को कर सकते हैं। लोग खरीदादारी के साथ-साथ एक-दूसरे को धनतेरस की बधाई देने से भी नहीं चूकते हैं। कोई किसी के घर जाकर उसे बधाई देता है तो कोई सोशल मीडिया का सहारा लेता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और परिजनों को मैसेज कर उन्हें धनतेरस की बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपको धनतेरस के कुछ शुभकामना संदेश दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए भेज सकते हैं। आइए पढ़ते हैं धनतेरस के शुभकामना संदेश।

prime article banner

आज धनतेरस का दिन यमराज के लिए भी समर्पित होता है। आज के दिन यमराज के लिए दीपदान किया जाता है। घर के बाहर यम का दीपक जलाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस को यम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु से रक्षा होती है। यमराज प्रसन्न होकर उस परिवार के सदस्यों की अकाल मृत्यु से सुरक्ष प्रदान करते हैं।    

धनतेरस के शुभकामना संदेश:

1. आप सबको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं...

रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं, पूरी करें

घर में सुख सम्पन्नता बरसाए, खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयां खाइए और खुशी मनाइए।

शुभ धनतेरस!

2. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका

हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो

शुभ धनतेरस।

3. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा

दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा

घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज

धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं।

4. खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं

सेहत में चार चांद लगाएं

लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं

आप उस से भी ऊपर जाएं

हैप्पी धनतेरस 2020

5. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार

धनतेरस पर आज करें कुबेर, धन्वंतरि तथा लक्ष्मी पूजा, जानें मुहूर्त, विधि एवं महत्व 

6. धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,

आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,

माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

7. यह धनतेरस इतना खास हो,

घर आपके लक्ष्मी का वास हो,

दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..

शुभ धनतेरस

8. सोने का रथ चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,

देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई!!!

9. दीपक की रोशनी, मिठाई मिठाइयों की मिठास,

पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन

आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्यौहार..

10. धनतेरस की हैं सबको बधाई,

सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।

प्रेम मोहब्बत से रहना सब,

क्युकी धन के रूप में बरसता है रब। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.