Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Choti Diwali 2024 Wishes: इन संदेशों द्वारा प्रियजनों को भेजें छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:24 AM (IST)

    सनातन धर्म में दीवाली (Diwali 2024) के पर्व को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। इससे एक दिन पहले छोटी दीवाली का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोग पर्व की एक-दूसरे को शुभकामनाएं ( Happy Choti Diwali 2024 Wishes) देते हैं।

    Hero Image
    Choti Diwali 2024: छोटी दीवाली के शुभकामना संदेश

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, आज यानी 30 अक्टूबर (Choti Diwali 2024 Date) को छोटी दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके अलावा आज काली चौदस, हनुमान पूजा, मासिक शिवरात्रि का भी पर्व मनाया जा रहा है। हर साल छोटी दीवाली के पर्व को देशभर में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। छोटी दीवाली के त्योहार की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं, तो आप भी इन शुभकामनाएं संदेश (Choti Diwali 2024 Whatsapp Status) के जरिए अपने प्रियजनों को बधाई (Choti Diwali 2024 Quotes) भेजें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Choti Diwali 2024 Wishes)

    दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

    पूरा आपका हर एक अरमान हो

    माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

    इस दीवाली आपके पास खुशियों हजार हो।।


    रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

    लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए

    हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो

    आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


    दीवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।

    सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।

    बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।

    दीवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


    आंगन में रंगोली बनाएं

    घर के द्वार पर दीये जलाएं

    सुख-समृद्धि आपके घर को आए

    आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं


    सोने और चांदी की बरसात निराली हो,

    घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,

    सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,

    हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो।


    खुशियों का पर्व है दिवाली,

    मस्ती की फुहार है दिवाली,

    लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

    अपनों का प्यार है दिवाली।

    छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    दीये की रोशनी से

    सब अंधेरा दूर हो जाए।।

    दुआ है कि आप जो चाहो,

    वो सब खुशी मंजूर हो जाए।

    आपको और आपके परिवार को छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    दीपों का ये त्योहार,

    लाया खुशियां हजार,

    मुबारक हो आप सभी को,

    छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    हर दुआ हो कुबूल,

    न जाए कोई खाली,

    लक्ष्मी मां की कृपा रहे,

    हो शुभ सबकी दीवाली ।

    हैप्पी छोटी दीवाली


    खुशियों का पर्व है दीवाली,

    मस्ती की फुहार है दीवाली,

    लक्ष्मी पूजन का दिन है दीवाली,

    अपनों का प्यार है दिवाली।

    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


    गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

    सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है

    शुभ हो आपको ये दीवाली

    हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है

    छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Diwali Vastu Tips 2024: दीवाली की सजावट में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, नेगेटिव एनर्जी रहेगी कोसों दूर