नई दिल्ली, Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। इसी तरह ग्रहों के राजकुमार एक बार फिर राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ज्योति। शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह 7 फरवरी को शनि की राशि मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं। बुध के इस गोचर से कई राशियों को लाभ मिलने वाला है।
कब है बुध का गोचर फरवरी 2023?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह मकर राशि में 7 फरवरी को सुबह 7 बजकर 38 मिनट में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद 27 फरवरी तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे।
बुध के गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष राशि
इस राशि में बुध दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ के साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।
वृषभ राशि
इस राशि में बुध नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसके साथ ही दृष्टि तीसरे भाव में पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। इसके साथ ही परिवार के बीच प्यार बढ़ेगा।
कर्क राशि
इस राशि में बुध सातवें भाव में गोचर कर रहेहैं। ऐसे में इस राशि के जातकों हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।
तुला राशि
इस राशि में बुध का गोचर चौथे भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेदा। कार्यस्थल में आपके काम से खुश होकर बॉस और जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं। इसके अलावा पदोन्नति के चांसेस बढ़ सकते हैं।
कुंभ राशि
इस राशि में बुध का गोचर बारहवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन लाभ के साथ आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएगी।
डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'