Move to Jagran APP

Budh Gochar 2022: 21 अगस्त को बुध का राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

Budh Gochar 2022 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह अगस्त माह में दो बार राशि परिवर्तन कर रहा है। अगस्त की शुरुआत में करने के बाद दोबारा 21 अगस्त को कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं। जानिए किन राशियों को मिलेगा लाभ।

By Shivani SinghEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 02:52 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 02:52 PM (IST)
Budh Gochar 2022: 21 अगस्त को बुध का राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ
Budha Gochar 2022: 21 अगस्त को बुध का राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

नई दिल्ली, Budha Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 1 अगस्त को तड़के 03 बजकर 45 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर गए थे। वहीं 21 अगस्त को राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के इस राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च स्थान और मीन राशि में नीच में होता है। जानिए बुध के गोचर से किन राशियों को मिलेगा धन लाभ।

loksabha election banner

बुध का गोचर इन राशियों के लिए लाभकारी

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काफी लाभकारी साबित होगा। कार्यस्थल में आपके काम की वाहवाही होगी। आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। नई नौकरी तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। ऑफिस में बॉस का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर खुशियां लेकर आएगा। कोई खुशखबरी मिल सकती है। संतान को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। पारिवारिक कलह से शांति मिलेगा। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव कम होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि से बुध निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी धन लाभ मिलेगआ। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ की जाएगी। बिजनेस करने वालों को भी अच्छी आमदनी होगी। लेकिन मौसम बदलने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

कन्या राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। कन्या राशि के जातकों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा। इसके साथ ही नौकरी और बिजनेस में भी लाभ मिलेगा। बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे है, तो यह मौकी अच्छा होगा। बिजनेस के लिए की गई यात्रा से भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

Pic Credit- instagram/gurudev.g.d.vashist/

डिसक्लेमर

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.