नई दिल्ली, Aaj Ka Panchang 18 March 2023: आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के साथ शनिवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि सुबह 11 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। इसके बाद से द्वादशी तिथि आरंभ हो जाएगी। आज भगवान विष्णु को समर्पित पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इसके साथ ही आज काफी खास योग भी बन रहे हैं। जानिए आज का पंचांग, राहुकाल, व्रत और शुभ-अशुभ समय।
ये भी पढ़ें- Papamochani Ekadashi 2023 Upay: पापमोचनी एकादशी पर करें ये उपाय, विष्णु जी की कृपा से होगी धन-धान्य की बढ़ोतरी
आज का शुभ समय
एकादशी तिथि- 17 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 02 बजकर 06 मिनट से शुरु होकर आज सुबह 11 बजकर 13 मिनट तक
शिव योग- सुबह से लेकर रात 11 बजकर 54 मिनट तक है, उसके बाद से सिद्ध योग प्रारंभ होगा।
सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 06 बजकर 28 मिनट से देर रात 12 बजकर 29 मिनट तक द्विपुष्कर योग- देर रात 12 बजकर 29 मिनट से कल यानी 19 मार्च को सुबह 06 बजकर 27 मिनट तक
श्रवण नक्षत्र - सुबह 2 बजकर 46 मिनट से कल यानी 19 मार्च को सुबह 12 बजकर 29 मिनट तक
व्रत- पापमोचनी एकादशी
चैत्र मास के कृष्ण पत्र की एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहा जाता है। आज के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने का विधान है। इस व्रत को लेकर मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
आज का अशुभ समय
राहुकाल- सुबह 9 बजकर 18 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक
यमगण्ड योग- दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक
कुलिक काल- सुबह 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 48 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 19 मिनट से
सूर्यास्त- शाम 06 बजकर 14 मिनट पर
चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चंद्रोदय- 18 मार्च को सुबह 3 बजकर 15 मिनट से
चन्द्रास्त- 18 मार्च को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट तक
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।