कब है वसंत पंचमी, जानें-मां शारदे की उत्पत्ति की कथा

मां परम चेतना हैं और मां हमारी बुद्धि प्रज्ञा मनोवृत्तियों आदि की संरक्षिका हैं। मानव में समाहित चेतना का आधार मां शारदे हैं। इनके मुख पर कांतिमय छँटा झलकती है। भगवान श्रीहरि विष्णु के वरदान अनुसार वसंत पंचमी के दिन मां की पूजा-उपासना की जाती है।