Shatila Ekadashi 2022: कल है षटतिला एकादशी, जानिए इस दिन क्या करने की है मनाही

Shatila Ekadashi 2022 धार्मिक मान्यता है कि षटतिला एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति और मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को पापहारिणी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन तिल दान या तिलांजलि करने का विधान भी है।