Move to Jagran APP

Surya Jayanti 2023: सूर्य जयंती पर इस विधि और मंत्रों से करें सूर्य देव की उपासना

Surya Jayanti 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के सूर्य जयंती व्रत रखा जाएगा। इस दिन को अचला सप्तमी या रथ सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है।

By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraPublished: Fri, 27 Jan 2023 12:54 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2023 10:06 AM (IST)
Surya Jayanti 2023: सूर्य जयंती पर इस विधि और मंत्रों से करें सूर्य देव की उपासना
Surya Jayanti 2023: सूर्य जयंती कल, जान लें पूजा की सही विधि और सूर्य देव के चमत्कारी मंत्र।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Surya Jayanti 2023: प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के सूर्य जयंती व्रत का पालन किया जाता है। इस दिन को रथ सप्तमी या अचला सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह व्रत कल यानि 28 जनवरी 2023 (Surya Jayanti 2023 Date) के दिन रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य जयंती के दिन प्रत्यक्ष देवता सूर्य देव की उपासना करने से आरोग्यता, बल, धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि इसी दिन सूर्य देव अपने सात अश्वों के साथ प्रकट हुए थे। इसलिए इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। वेदों में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष मंत्र बताए गए हैं, जिनका जाप करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है। इससे पहले जान लें सूर्य सप्तमी पूजा की सही विधि।

loksabha election banner

सूर्य देव मंत्र (Surya Jayanti 2023 Mantra)

1. ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्युषश्च

आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने ।

दीर्घमायुर्बलं वीर्यं व्याधि शोक विनाशनम्

सूर्य पादोदकं तीर्थ जठरे धारयाम्यहम् ।।

2. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।

3. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।

4. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।

5. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।

6. ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।

7. ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:

आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीदमम् भास्कर ।

दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते ।।

सूर्य मंत्र जाप महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव को समर्पित मंत्रों का जाप करने से आत्मिक एवं मानसिक शांति प्राप्त होती है और शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। साथ ही इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता हैऔर व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.