Move to Jagran APP

Shardiya Navratri 2022 Day 7: संध्या पूजा के समय करें माता कालरात्रि स्तोत्र का पाठ, भय से मिलेगी मुक्ति

Shardiya Navratri 2022 Day 7 शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा विधि-विधान से की जाती है। इस दिन माता कालरात्रि की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है और सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है।

By Shantanoo MishraEdited By: Published: Sun, 02 Oct 2022 11:23 AM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 11:23 AM (IST)
Shardiya Navratri 2022 Day 7: संध्या पूजा के समय करें माता कालरात्रि स्तोत्र का पाठ, भय से मिलेगी मुक्ति
Shardiya Navratri 2022 Day 7: सप्तमी तिथि के दिन जरूर करें माता कालरात्रि स्तोत्र का पाठ।

नई दिल्ली, Shardiya Navratri 2022 Day 7, Kalratri Stotram: आज देशभर मां भगवती के सातवें सिद्ध स्वरूप माता कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा की जा रही है। माता कालरात्रि को सभी प्रकार के नकारात्मक शक्तियों का विनाशक माना जाता है। शास्त्रों में माता को प्रसन्न करने के लिए कई मंत्र (Mata Kalaratri Mantra) और स्तोत्र का उल्लेख किया गया है। महासप्तमी के दिन माता कालरात्रि के मंत्र का शुद्ध उच्चारण करने से व्यक्ति के सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं। साथ ही वह किसी भी प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। बता दें कि माता के आशीर्वाद के लिए कालरात्रि स्तोत्रम् को बहुत ही प्रभावशली माना जाता है। आइए देखते हैं-

loksabha election banner

!! ध्यान !!

करालवदनां घोरांमुक्तकेशींचतुर्भुताम् ।

कालरात्रिंकरालिंकादिव्यांविद्युत्मालाविभूषिताम् ।।

दिव्य लौहवज्रखड्ग वामाघो‌र्ध्वकराम्बुजाम् ।

अभयंवरदांचैवदक्षिणोध्र्वाघ:पाणिकाम् ।।

महामेघप्रभांश्यामांतथा चैपगर्दभारूढां ।

घोरदंष्टाकारालास्यांपीनोन्नतपयोधराम् ।।

सुख प्रसन्न वदनास्मेरानसरोरूहाम् ।

एवं संचियन्तयेत्कालरात्रिंसर्वकामसमृद्धिधदाम् ।।

!! कारात्रि स्तोत्रम् !! (Kalratri Stotram)

हीं कालरात्रि श्रींकराली चक्लींकल्याणी कलावती ।

कालमाताकलिदर्पध्नीकमदींशकृपन्विता ।।

कामबीजजपान्दाकमबीजस्वरूपिणी ।

कुमतिघन्कुलीनार्तिनशिनीकुल कामिनी ।।

क्लींहीं श्रींमंत्रवर्णेनकालकण्टकघातिनी ।

कृपामयीकृपाधाराकृपापाराकृपागमा ।।

डिसक्लेमर

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.