Ratha Saptami 2022: जानें, रथ सप्तमी की कथा और व्रत उपासना के लाभ

Ratha Saptami 2022 द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब कोढ़ रोग से पीड़ित थे। कालांतर में साम्ब ने मित्रवन में चंद्रभागा नदी के संगम पर तट स्थल पर सूर्य देव की कठिन तपस्या की। इससे प्रसन्न होकर सूर्य देव ने साम्ब को कुष्ट रोग से मुक्त कर दिया।