Kharmas 2021: जानें, खरमास के दिनों में कौन-कौन से शुभ कार्य हैं वर्जित

Kharmas 2021 धार्मिक मान्यता है कि जब सूर्यदेव ब्रह्मांड की परिक्रमा करते हैं तो रथ में कार्यरत अश्व थक जाते हैं। उनको विश्राम देने हेतु सूर्यदेव खर को रथ में बांधकर ब्रह्मांड की परिक्रमा करते हैं। खर की गति धीमी होने के चलते किसी तरह चक्र पूरा होता है।