Sunday Worship : इस तरह करें रविवार के दिन भगवान भास्कर की भक्ति, जीवन में खूब होगी तरक्की

पुराणों में रविवार के दिन रवि व्रत करने का उल्लेख है। इस व्रत को करने से न केवल सुख शांति और समृद्धि आती है बल्कि वंश में भी वृद्धि होती है। खासकर महिलाएं इस व्रत को अपने सौभाग्य के लिए करती है।