Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman ji Puja: बजरंगबली की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये चीजें, सभी कष्टों का होगा निवारण

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बजरंगबली की साधना करने वाले भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वैसे तो हर दिन हनुमान जी की साधना के लिए उत्तम है लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए सबसे विशेष माना गया है। ऐसे में आप हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें ये चीजें अर्पित कर सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 20 Aug 2024 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    Hanuman ji Puja: हनुमान जी की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये चीजें। (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान जी 8 चिरंजीवियों में से एक हैं। साथ ही उन्हें प्रभु श्रीराम के परम भक्त के रूप में जाना और पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी सच्चे मन से आराधना करने वाले भक्तों के सभी कार्य सिद्ध होते हैं। ऐसे में यदि आप बजरंगबली की पूजा में ये 3 चीजें अर्पित करते हैं, तो इससे हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। तो चलिए जानते हैं वह चीजें कौन-सी हैं, जिन्हें हनुमान जी को मुख्य रूप से अर्पित करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनी रहेगी कृपा दृष्टि

    हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का प्रयोग करना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप हनुमान जी की पूजा के दौरान उनके चरणों में सिंदूर अर्पित करते हैं, तो इससे वह अति प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। ध्यान रखें कि हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर ही चढ़ाएं। आप चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर भी हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं।

    मिलती है हर काम में सफलता

    हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें मीठे पान का बीड़ा जरूर अर्पित करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करना से साधक को दुश्मनों से छुटकारा मिल सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि पान में चूना, तंबाकू या फिर सुपारी आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को पान चढ़ाने से और हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Zodiac Signs: 4 राशियों पर हमेशा बरसती है हनुमान जी की कृपा, धन से भरी रहती है तिजोरी

    इन्हें चढ़ाने से बनी रहती है कृपा

    हनुमान जी की पूजा में चमेली के तेल का दीपक जलाना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इसके साथ ही चमेली का पूल चढ़ाने से भी बजरंगबली आपके प्रसन्न होते हैं। इससे साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। इसके अलावा आप हनुमान जी को लाल गुलाब या फिर लाल गेंदें के फूल भी अर्पित कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Rama Raksha Stotra: हनुमान जी की पूजा के समय करें रामरक्षा स्तोत्र का पाठ, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।