Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Numerology Horoscope 23 to 29 June: कैसा रहेगा 1 से लेकर 3 तक के मूलांक के लिए ये सप्ताह

    23 से लेकर 29 जून तक का यह सप्ताह कुछ मूलांक के जातकों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है। वहीं कुछ जातकों को कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर भानुप्रिया मिश्रा जी (astropatri.com) से जानते हैं साप्ताहिक अंकज्योतिष राशिफल। 

    By Jagran NewsEdited By: Suman Saini Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:52 PM (IST)
    Hero Image

    Weekly Numerology Horoscope 23 to 29 June

    भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। यह सप्ताह कुछ मूलांक के जातकों के लिए पुराने बोझ को उतारने और हल्का महसूस करने का समय है। जून के आखिरी दिनों में आपको धीरे-धीरे ये महसूस होगा कि जो बातें, रिश्ते या लक्ष्य अब आपके सफर में फिट नहीं बैठते, उन्हें छोड़ देना ही बेहतर है। चलिए जानते हैं कि ये सप्ताह मूलांक 1 से लेकर 3 तक के मूलांक के लिए कैसा रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल मूलांक 1 (जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

    mulank 1 i

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इस हफ्ते की ऊर्जा आपके लिए जैसे एक आईना है, जो आत्मा को दिखाता है। अंक ज्योतिष में लीडर माने जाने वाले मूलांक 1 के जातक आमतौर पर महत्वाकांक्षी होते हैं, अपने रास्ते और उपलब्धियों को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं। लेकिन इस हफ्ते की ऊर्जा आपको थोड़ा रुक कर सोचने, अपने कंट्रोल को कम करने का संदेश दे रही है।

    इस हफ्ते जितना ज्यादा आप चीज़ों को जबरदस्ती आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे, उतनी ही ज्यादा रुकावटें महसूस हो सकती हैं। कोशिश करें कि कंट्रोल करने के बजाय दूसरों को भी सशक्त करें। यही विनम्रता आपको आगे चलकर सच्चा सम्मान दिलाएगी। भावनात्मक रूप से कुछ ट्रिगर हो सकते हैं। खासकर जब कोई आपके फैसलों या कोशिशों पर सवाल उठाए। इस हफ्ते आपके अहंकार के लिए यह एक तरह की स्पिरिचुअल डिटॉक्स जैसी हो सकती है। रिश्तों में भी कुछ नया मोड़ आ सकता है या फिर रीसेट का मौका मिलेगा।

    साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार, करियर में इस हफ्ते रफ्तार थोड़ी धीमी या चिंतनशील लग सकती है। बड़े फैसलों में थोड़ी देरी हो सकती है। घबराएं नहीं, समय को समझदारी से लें।

    ● शुभ रंग: रॉयल ब्लू
    ● शुभ अंक: 1, 8, 10
    ● शुभ दिन: बुधवार
    ● साप्ताहिक सकारात्मक संकल्प: "मैं उद्देश्य के साथ नेतृत्व करता हूं और नए अवसरों का स्वागत करता हूं।"

    साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल मूलांक 2 (जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

    mulank 2 i

    (Picture Credit: Freepik) 

    इस हफ्ते की ऊर्जा में शनि देव (अंक 8) का प्रभाव काफी प्रबल रहेगा, जो अनुशासन, जिम्मेदारी और ठोस ढांचे पर बल देता है। वहीं, आपका स्वामी चंद्रदेव हैं, जो कोमलता, संवेदनशीलता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और शांति से जुड़े होते हैं। इन दोनों ग्रहों की ऊर्जा विपरीत होते हुए भी इस हफ्ते एक साथ काम करेंगी। इसका मतलब यह है कि थोड़ी अंदरूनी खींचतान महसूस हो सकती है लेकिन साथ ही यह एक बड़ा मौका भी है।

    अगर आप अपनी भावनाओं को अनुशासन के साथ दिशा देंगे तो इस हफ्ते कोई बड़ा ब्रेकथ्रू संभव है।

    इस हफ्ते कभी-कभी बाहरी दबाव या अपेक्षाओं से थोड़ा ओवरव्हेल्म महसूस हो सकता है। लेकिन इस समय आपको अपनी इमोशनल बाउंड्री मजबूत करने, अपनी इनटूशन्स को समझदारी से उपयोग करने और व्यावहारिक हल पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

    कुछ पल ऐसे भी आ सकते हैं जब ज्यादा सोच-विचार या भावनात्मक उलझनें बढ़ जाएं। वर्कप्लेस का हाई-प्रेशर माहौल आपको थोड़ा कठोर या मुश्किल लग सकता है, लेकिन यही समय है जब आपकी इमोशनल इंटेलिजेंस को एक नई ऊंचाई मिलेगी।निर्णय लेते समय भावना के बजाय तथ्यों को अहमियत दें।

    ● शुभ रंग: सिल्वर, पर्ल व्हाइट
    ● शुभ अंक: 2, 6, 20
    ● शुभ दिन: शुक्रवार
    ● साप्ताहिक सकारात्मक संकल्प: "मैं सामंजस्य को आकर्षित करता हूं और सहयोगी लोगों के साथ तालमेल में रहता हूं।"

    साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल मूलांक 3 (जिनका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

    mulank 3 i

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इस हफ्ते गुरु बृहस्पति (आपके स्वामी ग्रह) और शनि देव (इस सप्ताह की ऊर्जा के कारक) के बीच एक शुभ संयोग बन रहा है। जहां आपको स्वतंत्रता, आशावाद और रचनात्मकता पसंद है, वहीं इस हफ्ते शनि देव आपसे यही अपेक्षा कर रहे हैं कि आप अपनी रचनात्मक ऊर्जा को अनुशासन में ढालें, विचारों को जमीन पर उतारें और ठोस एक्शन लें।

    आपके भीतर रचनात्मकता की जबरदस्त शक्ति है, लेकिन उसे सही दिशा और ढांचा चाहिए। शनि देव यही सिखाएंगे, अगर आप इनके नियमों को अपनाएंगे तो।

    इस हफ्ते आपके मन में कभी-कभी थोड़ी मानसिक रुकावट या भावनात्मक दबाव महसूस हो सकता है। इसे एक चैलेंज की तरह लें। सकारात्मक बने रहें और अपनी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में लगाएं। ऑनलाइन कंटेंट लॉन्च करने, नई स्ट्रेटेजी बनाने या किसी प्रोजेक्ट को पिच करने के लिए बढ़िया सप्ताह है।

    अगर आपका पार्टनर थोड़े भारी मन से या थोड़े दूर से पेश आ रहा हो तो सिर्फ सतही तरीके से उन्हें खुश करने की कोशिश न करें। उनके साथ गहरी, समझदारी भरी बातचीत करें। सिंगल्स के लिए भी अच्छा समय है। कोई परिपक्व और आपके लक्ष्य व बुद्धिमत्ता को सम्मान देने वाला साथी मिल सकता है। अपने इरादे साफ रखें।

    ● शुभ रंग: गोल्ड और पीला
    ● शुभ अंक: 3, 6, 9
    ● शुभ दिन: गुरुवार
    ● साप्ताहिक सकारात्मक संकल्प: “मैं प्रेम को आनंदपूर्वक देता हूँ और सच्चाई के साथ प्रेम स्वीकार करता हूं।”

    यह अंकज्योतिष राशिफल अंकशास्त्री विशेषज्ञ भानुप्रिया मिश्रा, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं |