Rahu Ke Upay: कुंडली में राहु दे रहा है बुरे परिणाम, तो बचाव के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र माना जाता है कि जब कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर हो तो इसका असर जीवन पर भी देखने को मिल सकता है। ऐसा होने पर व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आने लगती है। इसके लिए आप राहु की स्थिति मजबूत करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वह उपाय क्या हैं?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Rahu Ke Upay in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह यानी अशुभ ग्रहों माना गया है। ऐसे में यदि कुंडली में राहु की स्थिति खराब हो, तो ऐसे में व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप अपने जीवन में कुछ छोटे बदलाव लाकर अपनी कुंडली में राहु की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं, जिससे जीवन में आपको लाभ देखने को मिल सकता है।
राहु कमजोर होने के लक्षण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु ग्रह कमजोर होता है, तो वह व्यक्ति जरूरत से ज्यादा सोचने लगता है और वह किसी काम पर ध्यान नहीं केंद्रित नहीं कर पाता। वहीं, कुंडली में जब राहु और चंद्रमा एक साथ बैठे हो, तो उससे सेहत पर काफी बुरा असर देखने को मिल सकता है। ऐसा होने पर व्यक्ति को अपनी आर्थिक स्थिति में गिरावट देखने को मिल सकती है।
करें ये काम
स्वास्थ्य के हिसाब से भी चांदी के बर्तन में खाना, खाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि चांदी के बर्तन में खाना खाने से कुंडली में राहु की स्थिति ठीक मजबूत बनी रहती है। आप चांदी के गिलास में पानी पी सकते हैं, इससे राहु की स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ आपको सेहत पर भी असर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Falgun Amavasya 2024: फाल्गुन अमावस्या पर करें ये चमत्कारी उपाय, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा
कर सकते हैं ये उपाय
कुंडली में राहु की स्थिति सुधारने के लिए प्रत्येक सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें। इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद ऊँ रां राहवे नम: मंत्र का जाप कम-से-कम 108 बार करें। ऐसा करने से आपको राहु के बुरे प्रभावों से छुटकारा मिल सकता है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।