Guru Gochar 2023: 31 दिसंबर को देवगुरु बृहस्पति होंगे मार्गी, 3 राशि के जातक बनेंगे अमीर
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु मजबूत होने से अविवाहित लड़कियों की शीघ्र शादी हो जाती है। नवविवाहित स्त्रियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। साथ ही करियर और कारोबार में भी मन मुताबिक सफलता मिलती है। अतः ज्योतिष कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने की सलाह देते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो जल्द ही देवगुरु बृहस्पति अपनी चाल बदलने वाले हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Guru Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को सुखों का कारक माना जाता है। कुंडली में गुरु मजबूत होने से जातक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। गुरु की महादशा में जातक जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करता है। ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु मजबूत होने से अविवाहित लड़कियों की शीघ्र शादी हो जाती है। नवविवाहित स्त्रियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। साथ ही करियर और कारोबार में भी मन मुताबिक सफलता मिलती है। अतः ज्योतिष कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने की सलाह देते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो जल्द ही देवगुरु बृहस्पति अपनी चाल बदलने वाले हैं। इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ेगा। इनमें 3 राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा। आइए, इन 3 राशियों के बारे में जानते हैं-
यह भी पढ़ें: इन 3 मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं सभी दुख और संताप
गुरु होंगे मार्गी
ज्योतिष गणना के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति वर्तमान समय में वक्री चाल चल रहे हैं और नववर्ष से एक दिन पूर्व मार्गी होंगे। आसान शब्दों में कहें तो 31 दिसंबर को सुबह 08 बजकर 11 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति मार्गी होंगे। इस चाल में चलते हुए देवगुरु बृहस्पति 1 मई को राशि परिवर्तन करेंगे। देवगुरु बृहस्पति 1 मई, 2024 को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।
मिथुन राशि
.jpg)
देवगुरु बृहस्पति के मार्गी होने से मिथुन राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा। इस राशि के जातकों के आय में अचानक से वृद्धि होगी। साथ ही आय के नए स्रोत बनेंगे। रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा। सहयोगियों की मदद मिलेगी। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे।
कर्क राशि
.jpg)
देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि में उच्च के होते हैं। अतः कर्क राशि के जातकों पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा हमेशा बरसती है। गुरु के मार्गी होने से कर्क राशि के जातकों को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलेगी। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को नौकरी मिलेगी। कारोबार में भी तेजी आएगी। हालांकि, 15 जनवरी तक कोई नया कार्य न करें। इसके पश्चात, कारोबार में निवेश कर सकते हैं।
मीन राशि
.jpg)
देवगुरु बृहस्पति के मेष राशि में गोचर के दौरान मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त हुआ है। हालांकि, 30 अक्टूबर तक राहु के साथ (गुरु) रहने के चलते मीन राशि के जातक गुरु चांडाल से पीड़ित थे। मायावी ग्रह राहु के चाल बदलने से मीन राशि के जातकों को गुरु चांडाल दोष से मुक्ति मिली थी। आगामी समय में गुरु के मार्गी होने से धन लाभ के योग बनेंगे। इससे मीन राशि के जातक लाभांवित होंगे।
यह भी पढ़ें: जानें, कब, कहां, कैसे और क्यों की जाती है पंचक्रोशी यात्रा और क्या है इसकी पौराणिक कथा?
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।