Grah Dosh Upay: इन उपायों से कुंडली में ग्रहों को करें मजबूत, बुरे प्रभावों पर लगेगी रोक
Grah Dosh Nivaran कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। वहीं कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होने पर व्यक्ति को जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप ग्रह दोष की स्थिति से छुटकारा पा सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Grah Dosh in Kundli: ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि प्रत्येक ग्रह व्यक्ति के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव डालता है। साथ ही कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति को जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं ग्रहों को मजबूत करने के कुछ ज्योतिष उपाय।
होगी सूर्य की स्थिति मजबूत
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। माना जाता है कि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति अपने जीवन में खूब तरक्की करता है लेकिन वहीं, सूर्य के कमजोर होने पर मान-सम्मान की हानि हो सकती है। ऐसे में रोजाना स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही रविवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को काले कंबल का दान करना चाहिए।
ऐसे करें चंद्रमा को मजबूत
यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रह सकता है। ऐसे में कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत करने के लिए चंद्रमा को जल अर्पित करें। इसके साथ ही सफेद चीजों जैसे दूध, चावल आदि का दान करें।
मंगल दोष से मिलेगी मुक्ति
कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसे में मंगल को मजबूत बनाने के लिए हनुमान की पूजा करें। जिन लोगों का मंगल कमजोर है उन्हें कम से कम 12 या 21 मंगलवार का व्रत करना चाहिए और हनुमान मंदिर में जाकर देसी घी दीपक जलाना चाहिए।
गुरु को मजबूत करने के उपाय
पीली चीजें जैसे हल्दी, केसर और केले आदि का दान करने से गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत की जा सकती है। इसके साथ ही गुरुवार के दिन नहाते समय पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इससे भी कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होते हैं।
ऐसे मजबूत होगा शुक्र ग्रह
कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने से जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है, इसलिए शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए चावल और दूध का दान करना चाहिए।
शनि दोष से मिलेगा छुटकारा (Shani Upay)
कुंडली में शनि कमजोर होने पर जातक को व्यक्ति कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति से बचने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं और पीपल की जड़ के पास दीपक जलाएं। वहीं, राहु-केतु की बुरी स्थिति से बचने के लिए सोमवार के दिन शिवजी को काले तिल, बेलपत्र और गंगाजल अर्पित करें।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।