गणतंत्र द‍िवस आज, त‍िरंगा रोशनी से जगमगाया पूरा लखनऊ; तस्‍वीरों में देखें शानदार नजारे

  • Story By: Vrinda Srivastava

आज 76वां गणतंत्र द‍िवस मनाया जा रहा है। ऐसे में पूरे लखनऊ को त‍िरंगा रंग की झालरों से सजाया गया है। 1090 चौराहे से लेकर सभी प्राइवेट और सरकारी भवन त‍िरंगा रंग में नहाए हुए हैं। आइए देखते हैं शानदार तस्‍वीरें-

गणतंत्र दि‍वस के मौके पर पूरे लखनऊ शहर को त‍िरंगा रंग के झालरों से सजाया गया है।

गणतंत्र दिवस की पूरी संध्या पर रोशनी से सजा समता मूलक चौराहा। जागरण

र‍िपब्‍ल‍िक डे के मौके पर आयकर भवन को त‍िरंगा लाइट से सजाया गया है।

लखनऊ में हजरतगंज स्‍थ‍ित इंडियन बैंक के बिल्डिंग में लाइटिंग की गई है।

हजरतगंज विधानसभा रोड भी कुछ इस तरह से खूबसूरत नजर आ रहा है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर त‍िरंगा रोशनी से 1090 चौराहा सजा हुआ है। यहां फोटो क्‍लि‍क करवाने वालों की भीड़ लगी है।

बापू भवन में भी आज झंडा फहराया गया। साथ ही इमारत को लाइटों से सजाया गया है।