शिखर पर धर्म ध्वजा
यह जन्मभूमि पर राम मंदिर की पूर्णता के उद्घोष में सनातन का जयघोष था...। पांच दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति के रूप में धर्म ध्वजा शिखर पर थी और विह्वलता में कंपकंपाते हाथों से उसे प्रणाम करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंखें सजल।












