शिव के गणों ने खेली चिता भस्म की होली
रंगभरी एकादशी पर एक ओर बाबा के गौना की बरात निकली तो हरिश्चंद्र घाट पर ‘मसाने की होली’ सजी। शिव के गण स्वरूप व झांकियों के साथ शोभायात्रा निकली। घाट पर मसाननाथ मंदिर में हाजिरी लगा कर संत, महंत व गृहस्थजन ने चिता भस्म से होली खेली।