45 दिनों में संपन्न हुआ दिव्यतम अनुष्ठान 'महाकुंभ 2025', दुनिया ने देखा सनातन का वैभव

  • Story By: Vrinda Srivastava

पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 13 जनवरी से शुरू हुए दिव्य, भव्य महाकुंभ का 45 दिन बाद बुधवार को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समापन हो गया है। इस दौरान करीब 66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगाई। तस्‍वीरों में देखते हैं 45 द‍िनों की द‍िव्यता-

महाकुंभ का गुरुवार को समापन हो गया है। इस दौरान सीएम योगी ने संगम घाट पर पूजा अर्चना की है।

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अंतिम दिन बुधवार को महाशिवरात्रि पर विशाल संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। संगम सहित समस्त घाटों पर दिनभर स्नान हुआ। यह दृश्य सूर्यास्त के समय का है। एएनआई

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अंतिम दिन संगम सहित समस्त घाटों पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को म‍िला।

महाकुंभ के दौरान रात में कुछ ऐसा देखता हुआ नजर आता है तंबू नगरी।

महाकुंभ में पीएम मोदी सह‍ित कई बड़े नेताओं, उद्योगपत‍ि व बॉलीवुड की हस्तियों ने भी डुबकी लगाई।

मंत्रिमंडल के साथ स्नान करते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

संगम स्नान के दौरान गौतम अदाणी साथ में पत्नी प्रीति अदाणी।

महाकुंभ में जब भोलेनाथ ने मां पार्वती को ख‍िलाई थी आइस्‍क्रीम तो चहुंओर हो गई थी चर्चा।

महाकुंभनगर में भगवान शिव की वेषभूषा में नजर आया कलाकार जो मेला क्षेत्र का कर रहा भ्रमण।

महाकुंभ में भोलेनाथ के स्वरूप की भी खूब चर्चा रही। भोलेनाथ संग सेल्‍फी लेने वाले लोगों की लाइन लगी रहती थी। तस्‍वीर में एक बालक श‍िव स्‍वरूप के साथ सेल्फी ले रहा है। इमेज क्रेड‍िट- उत्तम राय चौधरी

महाकुंभ में च‍िलम फूंकते नजर आए नागा बाबा। इमेज क्रेड‍िट- उत्तम राय चौधरी

प्रयागराज में संगम स्नान करने जाते जूना अखाड़े में शामिल नागा संत।

महाकुंभ में संगम स्‍नान के बाद सूर्य को प्रणाम करते द‍िखे श्रद्धालु।

परमार्थ निकेतन शिविर में आयोजित कीवा कुंभ में आए पांच महाद्वीपों से आये आदिवासी-जनजाति नेताओं के साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती। सौ. निकेतन।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के निर्देशन में सेक्टर नौ में आयोजित जल योग कार्यक्रम में गंगा में ताड़ासन करती रोमा हेमवानी व योगा की अन्य छात्राएं। गिरीश श्रीवास्तव

महाकुंभ आए श्रद्धालुओं ने लगाई आस्‍था की डुबकी और खूब मस्‍ती भी की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन, बेटे आकाश और अनंत, बहुएं श्लोका और राधिका, पोते पृथ्वी और वेद और बहनें दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी भी मौजूद थीं।

महाकुंभ में उमड़ रही आस्था और श्रद्धा के महासागर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी साक्षात्कार हुआ। भारत की प्रथम नागरिक और पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गंगा, यमुना और आध्यात्मिक सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

महाकुंभ मेले में आकर्षण का एक केंद्र नागा साधु होते हैं। ऐसे में महाकुंभ में नागा बाबाओं की भीड़ देखने को म‍िली।

महाकुंभ में आए कई लोगों की क‍िस्‍मत भी चमक गई। उन्‍हीं में से एक मोनाल‍िसा हैं। पिछले कुछ दिनों में इस साधारण लड़की की ज़िंदगी में काफ़ी बदलाव आया। जल्द ही वह बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली हैं। उनकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब प्रसिद्ध निर्देशक सनोज मिश्रा व्यक्तिगत रूप से उनके घर आए और उन्हें अपनी आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका की पेशकश की। मोनालिसा अब ब्रांड एंडोर्समेंट की दुनिया में कदम रखकर अपनी पहुंच का विस्तार कर रही हैं, एक लोकप्रिय ज्वैलरी ब्रांड का नया चेहरा बन गई हैं।