Laddu History: कभी बीमारी का इलाज करने के लिए खाए जाते थे "लड्डू", जानें इसका दिलचस्प इतिहास
लड्डू नाम संस्कृत शब्द लड्डुका से लिया गया है जिसका अर्थ है छोटी गेंद। लड्डू का जिक्र महाभारत और रामायण जैसे प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है। इन ग्रंथों में लड्डू को मोदक कहा गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है लड्डू की शुरुआत कैसे हुई?