आस्था की सीढ़ियों पर सनातन का प्रकाश, धरा से आकाश तक उजास

  • Story By: Nitesh Srivastava

गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति जगमगाई तो इसकी आभा से पूरा विश्व दीप्तिमान हो उठा। कार्तिक मास की विदाई में सूर्यदेव के अस्त होने से पूर्व ही मानो दीपकों की आभा का उदय हो गया।

Dev Diwali 2025

गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति जगमगाई तो इसकी आभा से पूरा विश्व दीप्तिमान हो उठा। कार्तिक मास की विदाई में सूर्यदेव के अस्त होने से पूर्व ही मानो दीपकों की आभा का उदय हो गया। काशी में कल-कल बहतीं उत्तरवाहिनी मां गंगा ने 25 लाख दीपों का जगमगाता स्वर्णिम चंद्रहार पहना तो कौतुकता के काजल में लिपटी लाखों आंखें अपलक विष्णुपगा के सौंदर्य को निहारती रह गईं। आकाश से एक ओर कार्तिक पूर्णिमा का चंद्र अमृत बरसा रहा था तो दूसरी ओर गंगा तट पर गगनमंडल अपने समस्त नक्षत्रमणियों के साथ उतर आया था। 

देव दीपावली के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती का ड्रोन शॉट। जागरण

देव दीपावली के अवसर पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के गंगा द्वार दीपों की हुई सजावट। जागरण

देव दीपावली के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विशेष गंगा आरती ड्रोन शॉट। स्रोत गंगा सेवा निधि

वाराणसी में बुधवार को देव दीपावली के अवसर पर ललिता घाट के उस पार हुई आतिशबाजी। उज्जवल गुप्ता

वाराणसी में बुधवार को देव दीपावली के अवसर पर ललिता घाट के उस पार हुई आतिशबाजी। उज्जवल गुप्ता

नव्य-भव्य देव दीपावली ..देव दीपावली पर काशी के सभी घाट झालरों और दीयों से रोशन होते है लेकिन पंचगंगाघाट से मां गंगा के अर्ध चंद्रकार स्वरुप की वजह देव दीपावली पर दीयों की रोशनी का भव्य नजारा देखने को मिलता है। नवनीत रत्न पाठक

देव दीपावली .. लालघाट से पंचगंगा घाट के बीच सजेघाट बनी रंगोली। जागरण

चौकी घाट पर शिव तांडव प्रस्तुत करता कलाकार। जागरण

महानिर्वानी घाट पर दीये जलाती युवतियां। जागरण

फुलवरिया फोरलेन से छावनी प्रवेश द्वार पर रखा गगया सेना को टैंक लोगो के आकर्षण का केंद्र बना है। जागरण

असि घाट पर उमड़ी भीड़। जागरण